क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नॉर्थ कोरिया ने पुंग री न्यूक्लियर टेस्‍ट साइट को अंतरराष्‍ट्रीय मीडिया के सामने नष्‍ट किया

नॉर्थ कोरिया ने दावा किया है कि उसने परमाणु परीक्षण वाली पुंग री साइट को खत्‍म कर दिया है। नॉर्थ कोरिया ने अंतरराष्‍ट्रीय मीडिया के सामने एक्‍सप्‍लोसिव्‍स की मदद से इस साइट के एंट्रेस को नष्‍ट कर दिया।

Google Oneindia News

बीजिंग। नॉर्थ कोरिया ने दावा किया है कि उसने परमाणु परीक्षण वाली पुंग री साइट को खत्‍म कर दिया है। नॉर्थ कोरिया ने अंतरराष्‍ट्रीय मीडिया के सामने एक्‍सप्‍लोसिव्‍स की मदद से इस साइट के एंट्रेस को नष्‍ट कर दिया। नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच होने वाली मुलाकात से पहले इस कदम को काफी अहम माना जा रहा है। चीन की न्‍यूज एजेंसी शिन्‍हुआ की ओर से इस बात की जानकारी दी गई।

north-korea-nuclear-test-site

500 मीटर दूर थे जर्नलिस्‍ट्स

स्‍काई न्‍यूज के एशिया कॉरेस्‍पॉन्‍डेंट टॉम चेशायर ने बताया है कि उन्‍हें एक पहाड़ी पर ले जाया गया और फिर उनके साथ बाकी जर्नलिस्‍ट्स ने करीब 500 मीटर की दूरी से विस्‍फोट देखा। उन्‍होंने बताया कि नॉर्थ कोरिया के अधिकारी गिनती गिन रहे थे। टॉम के मुताबिक यह ब्‍लास्‍ट इतना जोरदार था कि आप इसे कई मीटर की दूरी पर भी महसूस कर सकते थे। आपके करीब धूल थी और आप उस विस्‍फोट की वजह से पैदा हुई गर्मी का अहसास भी कर सकते थे। ब्‍लास्‍ट की आवाज काफी तेज थी। नॉर्थ कोरिया का यह बड़ा कदम इस बात को बताने के लिए काफी है कि किम जोंग उन ने 12 जून को सिंगापुर में ट्रंप की मुलाकात से पहले परमाणु परीक्षण करने का जो फैसला किया था, उसके लिए वह काफी गंभीर हैं। नॉर्थ कोरिया की ओर से सैटेलाइट तस्‍वीरें दी गई हैं जो सात मई की हैं। इन तस्‍वीरों के जरिए पहली बार नॉर्थ कोरिया ने सुबूत दिया है कि इस जगह को खत्‍म करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

जारी हुई थीं सैटेलाइट तस्‍वीरें

इस जगह पर कई सपोर्ट बिल्डिंग्‍स नजर आ रही हैं। कुछ जगहों पर रेलगाड़ी तक है जो सामान को इधर से उधर ले जाने का काम करती हैं। एक सुरंग के जरिए ये रेलगाड़ी कचरे और दूसरे बेकार सामान को डंप करने के लिए लेकर जाती थी। अब इसे पूरी तरह से हटा दिया गया है। इसके अलावा छोटी बिल्डिंग्‍स और इसके आसपास की जगहों को भी हटा दिया गया है। इसके अलावा आसपास स्थित एक कमांड सेंटर जो अहम प्रशासनिक क्षेत्र था, उसे भी हटा दिया गया है। इसके अलावा सुरंग को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। 12 मई को नॉर्थ कोरिया की न्‍यूज एजेंसी केसीएनए ने ऐलान किया था कि पुंग री न्‍यूक्लियर टेस्‍ट साइट को खत्‍म करने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है।

Comments
English summary
North Korea dismantles Punggye-ri nuclear test site.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X