क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अपने डुप्‍लीकेट का प्रयोग कर रहे हैं नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन!

Google Oneindia News

प्‍योंगयांग। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन एक बार फिर से खबरों में हैं। एक मई को अपनी मौत और खराब स्‍वास्‍थ्‍य की सभी अफवाहों को धत्‍ता बताते हुए किम एक फर्टिलाइजर फैक्‍ट्री के उद्घाटन में सामने आ गए। यहां पर उन्‍होंने रिबन काट कर फैक्ट्री का उद्घाटन किया। लेकिन अब कहा जा रहा है कि फैक्‍ट्री के उद्घाटन में किम नहीं बल्कि उनका डुप्लीकेट था। दरअसल एक वीडियो और कुछ तस्वीरें सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि किम जोंग का बॉडी डबल उनके साथ था। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही हैं।

kim-jong-un

Recommended Video

North Korea: Kim Jong UN अपने Duplicate का कर रहे हैं प्रयोग, तस्‍वीरों से उठे सवाल | वनइंडिया हिंदी

यह भी पढ़ें-'इराक के अजीत डोवाल', कदीमी बने इराक के नए प्रधानमंत्रीयह भी पढ़ें-'इराक के अजीत डोवाल', कदीमी बने इराक के नए प्रधानमंत्री

ब्रिटेन की पूर्व सांसद का दावा

ब्रिटेन की पूर्व सांसद लुईज मेंश ने दावा किया है कि पिछले दिनों जो शख्‍स फैक्‍ट्री के उद्घाटन में पहुंचा था, वह किम जोंग नहीं था। उन्होंने कहा कि तस्वीरों में दांत और दूसरी अहम बातों को देखने से साफ पता चलता है कि कोई और है। इनके अलावा, सोशल मीडिया पर अन्य कई लोगों ने ऐसा ही दावा किया है। ब्रिटिश न्‍यूजपेपर 'द सन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग उन का यह वीडियो 28 जुलाई 2017 का बताया जा रहा है। किम जोंग और उनके दो डुप्लीकेट एक मिसाइल लॉन्च के दौरान साथ दिखे थे। 11 अप्रैल के बाद से गायब रहने वाले तानाशाह किम जोंग उन पहली बार 1 मई को राजधानी प्योंगयांग के पास सेंचोन में एक फर्टिलाइजर फैक्‍ट्री के उद्घाटन समारोह में नजर आए थे।

कई लोगों ने बताए अंतर

नॉर्थ कोरिया के कई एक्सपर्ट्स की तरफ से ऐसा दावा किया गया है कि किम जोंग उन इस बार सामने आए लेकिन पिछली बार की तुलना में इस बार उनमें काफी अंतर दिख रहा है। हालांकि, जानकारों का ऐसा मानना है कि उनकी पुरानी और नई फोटो में दांतों, नाक, झुर्रियां, हेयर लाइन और कानों के आकर में भी छोटे-छोटे अंतर गौर करने पर साफ दिख रहे हैं। डेली मेल के मुताबिक, पूर्व सांसद लुईज मेंश ने लिखा, 'ये वही शख्स नहीं है। मगर मैं इस पर बहस नहीं कर सकती। ऐसा नहीं हो सकता कि मेरी जानकारी सही नहीं हो। यह गलत नहीं हो सकता।' मेंश के मुताबिक उन्हें नहीं पता कि इस आइडिया के साथ आगे बढ़ना ठीक है या नहीं, मगर ये दोनों एक नहीं हैं।

Comments
English summary
North Korea dictator Kim Jong Un is using his body double.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X