क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UN ने अपनी रिपोर्ट में कहा बैन के बाद भी जारी है नॉर्थ कोरिया का परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम

यूनाइटेड नेशंस (यूएन) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि नार्थ कोरिया लगातार उस पर लगाए गए बैन का उल्‍लंघन कर रहा है। रिपोर्ट में यूएन ने दावा किया है कि नॉर्थ कोरिया अभी तक अपना परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम पहले की ही तरह जारी रखे हुए है।

Google Oneindia News

वाशिंगटन। यूनाइटेड नेशंस (यूएन) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि नार्थ कोरिया लगातार उस पर लगाए गए बैन का उल्‍लंघन कर रहा है। रिपोर्ट में यूएन ने दावा किया है कि नॉर्थ कोरिया अभी तक अपना परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम पहले की ही तरह जारी रखे हुए है। यह रिपोर्ट उस समय आई है जब अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया अपनी नई इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) पर काम कर रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं नॉर्थ कोरिया का मिसाइल प्रोग्राम पहले की ही तरह चल रहा है।

kim-jong-un-150

नॉर्थ कोरिया पर और नियंत्रण जरूरी

यूएन ने जो रिपोर्ट जारी की है उसे पूरी तरह से गुप्‍त रखा गया है। अमेरिकी न्‍यूज चैनल सीएनएन की ओर से जानकारी दी गई है कि रिपोर्ट को इंडिपेंडेंट एक्‍सपर्ट्स ने तैयार किया है। ये वे विशेषज्ञ हैं जिन्होंने हर छह महीने पर इकट्ठा की गई जानकारियों को सिक्‍योरिटी काउंसिल को सौंपा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नॉर्थ कोरिया डिप्‍लोमैट्स और कई और लोगों के जरिए बैन का उल्‍लंघन कर रहा है। साथ ही हिंसा को बढ़ावा देने के मकसद से पारंपरिक हथियार बेच रहा है। यूएन की रिपोर्ट तब आई है जब अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपेयो ने कहा है कि अमेरिका, नॉर्थ कोरिया पर दबाव बनाए रखने के पक्ष में है। उनका मानना है कि नॉर्थ कोरिया अभी तक की परमाणु कार्यक्रम को जारी रखे है। उनकी मानें तो नॉर्थ कोरिया पर लगाम लगाने के लिए अभी ठोस कदम उठाए जाने बाकी हैं। माइक पोंपेयो ने यह बात सिंगापुर में आसियान देशों के मंत्रियों की मीटिंग से पहले मीडिया के सामने कही।

अमेरिकी अधिकारी ने भी किया ऐसा ही दावा

वहीं एक अमेरिकी अधिकारी की ओर से इस बात पर भी ध्‍यान दिलाया गया है कि नॉर्थ कोरिया की सरकार अपने सुप्रीम लीडर किम जोंग की देखरेख में नई आईसीबीएम के निर्माण कार्य को आगे बढ़ा रहा है। इस अमेरिकी अधिकारी ने फॉक्‍स न्‍यूज को बताया है कि नॉर्थ कोरिया पर इंटेलीजेंस की नई रिपोर्ट आई है और इसी से इस बात का अंदाजा लगाया गया है कि 'मिसाइल प्रोग्राम पहले ही ही तरह चल रहा है।' नॉर्थ कोरिया ने पिछले वर्ष तीन आईसीबीएम का टेस्‍ट किया था और इसके बाद यूनाइटेड नेशंस (यूएन) ने इस पर कई प्रतिबंध लगा दिए थे। इसके बाद से ही नॉर्थ कोरिया, अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय के लिए चुनौती बना हुआ है। सोमवार को वॉशिंगटन पोस्‍ट की ओर से जानकारी दी गई थी कि प्‍योंगयांग एक ही केंद्र में दो आईसीबीएम का निर्माण कर रहा है। जिस जगह पर इन मिसाइलों का निर्माण हो रहा है, उसी जगह पर इस देश की पहले लॉन्‍ग रेंज मिसाइल का निर्माण हुआ था जिसमें हवासोंग-15 मिसाइल भी शामिल है। यह मिसाइल अमेरिका के ईस्‍ट कोस्‍ट तक मार कर सकती है। ये भी पढ़ें-झूठ बोल रहे हैं नॉर्थ कोरियाई नेता किम जोंग, तैयार हो रहीं दो बैलेस्टिक मिसाइलें

Comments
English summary
North Korea continuing nuclear programme says UN in its report.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X