क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस देश के नागरिकों और कंपनियों को अब नहीं देना होगा इनकम टैक्‍स

तेल संपन्‍न देश सऊदी अरब में अब नागरिकों को अब नहीं देना होगा इनकम टैक्‍स। वित्‍त मंत्री मोहम्‍मद अल जादान ने किया ऐलान, फायदे में रही कंपनियों की आय पर भी नहीं लगेगा कोई टैक्‍स।

Google Oneindia News

दोहा। सऊदी अरब के वित्‍त मंत्री ने यहां के नागरिकों और कंपनियों को एक बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। वित्‍त मंत्री मोहम्‍मद अल जादान ने रविवार को ऐलान किया है कि सऊदी अरब के नागरिकों को उनकी इनकम पर कोई भी टैक्‍स नहीं देना होगा। साथ ही जिन कंपनियों ने फायदा कमाया है, उनके फायदे पर भी सरकार कोई टैक्‍स नहीं लगाएगी।

सऊदी अरब के नागरिकों को अब नहीं देना इनकम टैक्‍स

आर्थिक सुधार के मकसद से किया ऐलान

वित्‍त मंत्री जादान के इस ऐलान को तेल संपन्‍न इस देश में आर्थिक सुधारों से जुड़े कदमों के तहत माना जा रहा है। वर्ष 2014 के मध्‍य में जब तेल की कीमतें धाराशयी हो गई थी तो सऊदी अरब ने अपनी अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार के मकसद से हर हिस्‍से में बदलाव लाने का ऐलान किया था और इनमें टैक्‍स से लेकर निजीकरण और निवेश की नई रणनीति के अलावा सरकारी खर्च में कटौती भी शामिल थी। वित्‍त मंत्री मोहम्‍मद अल जादान ने एक बयान देश की न्‍यूज एजेंसी एसपीए को दिया और कहा सुधार योजनाओं के तहत ही देश की जनता को इनकम टैक्‍स से आजादी दी जाएगी। वर्तमान में सऊदी अरब के नागरिकों को कोई टैक्‍स नहीं देना पड़ता है और न ही कंपनियों के वित्‍तीय फायदे पर कोई टैक्‍स लगाया जाता है। उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2018 में जो टैक्‍स प्‍लान किया गया है वह वर्ष 2020 तक वैट पांच प्रतिशत से ज्‍यादा नहीं होगा।

लेकिन रास्‍ते में कई मुश्किलें भी

गल्‍फ को-ऑपरेशन काउंसिल में छह अरब शाही शासन आते हैं और इनका मकसद अगले वर्ष की शुरुआत तक तेल के अलावा बाकी चीजों से मिलने वाले राजस्‍व में पांच प्रतिशत का वैट शामिल करना है। लेकिन कुछ देशों में अर्थशास्‍त्री और अधिकारियों ने कहा है कि इस तरह की व्यवस्‍था सभी देशों में संभव नहीं है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि टैक्‍स इकट्ठा करने वाला प्रशासनिक ढांचा तैयार करने में काफी जटिलताएं हैं और एक ऐसे क्षेत्र में जहां टैक्‍स न के बराबर है वहां पर इस मकसद से कंपनियों को ट्रेनिंग देना काफी मुश्किल काम है।

Comments
English summary
No income tax for Saudi citizens and profit of Saudi companies would not be axed.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X