क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

करतारपुर कॉरिडोर खोलने को लेकर भारत से कोई बात नहीं हुई: पाकिस्तान

Google Oneindia News

इस्लामाबाद। करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत के स्पष्टीकरण के बाद अब पाकिस्तान ने भी साफ कर दिया है कि इस मामले में फिलहाल कोई भी आधिकारिक बात नहीं हो पाई है। पाकिस्तान ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत के साथ कोई भी आधिकारिक बात नहीं है। हालांकि, पाकिस्तान ने कहा कि इस मामले में उनका स्टैंड सकारात्मक और बात करने को तैयार है। बता दें कि इससे पहले भारत के विदेश मंत्रालय केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर को लेटर लिख कर कहा था कि पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत ने कोई बात नहीं की है।

करतारपुर कोरिडोर खोलने को लेकर भारत से कोई बात नहीं हुई: पाक

भारत में करतारपुर कॉरिडोर पर चल रहे घमासान के बीच पाकिस्तान की तरफ से यह पहली प्रतिक्रिया आई है, जिसमें साफ किया गया है कि इस मामले में नई दिल्ली से कोई बात नहीं हुई है। इमरान खान के शपथ ग्रहण में शामिल होने गए नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया था कि पाकिस्तानी जनरल बाजवा ने उनसे गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने की इच्छा जताई है।

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कहा था कि उन्होंने विदेश मंत्रालय को लेटर लिखकर करतारपुर कॉरिडोर खोलने को लेकर इसी मॉनसून सेशन से पहले पाकिस्तान विदेश मंत्रायलय से आग्रह करने के लिए कहा था। सिद्धू चाहते हैं कि भारत इमरान सरकार से करतारपुर कॉरिडोर खोलने के लिए आग्रह करे।

हालांकि, सुषमा स्वराज हरसिमरत कौर को लिखे अपने लेटर में कहा है कि समय-समय पर पाकिस्तान के साथ भारत ने यह मुद्दा उठाया है, लेकिन पड़ोसी देश की तरफ से कोई भी पॉजीटिव रिएक्शन नहीं देखा गया है।

ये भी पढ़ें: करतारपुर कॉरिडोर पर घमासान: सुषमा ने कहा पाकिस्तान ने नहीं की इस मामले में कोई बात

Comments
English summary
No formal communication with India on Kartarpur corridor: Pakistan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X