क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पारदर्शी पीपीई में कोरोना मरीजों की देखभाल कर रही थी नर्स, किट में गर्मी लगने का हवाला

Google Oneindia News

मॉस्‍को। पिछले दिनों रूस के एक अस्‍पताल में कोरोना वायरस वॉर्ड में ड्यूटी करने वाली एक नर्स फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई थी। इस नर्स ने एक ट्रांसपेरेंट पीपीई किट के नीचे अंडरगारमेंट पहने हुए थे और वह अपनी ड्यूट कर रही थी। ब्रिटिश अखबार द सन के मुताबिक इस नर्स पर कोई एक्‍शन नहीं लिया जाएगा क्‍योंकि राष्‍ट्रपति ब्‍लादीमिर पुतिन के करीबी की तरफ से नर्स का सपोर्ट किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-चीन में पहली बार नहीं आया कोरोना का नया मरीजयह भी पढ़ें-चीन में पहली बार नहीं आया कोरोना का नया मरीज

नर्स को दी गई नौकरी से निकाले जाने की धमकी

नर्स को दी गई नौकरी से निकाले जाने की धमकी

जिस जगह पर यह घटना सामने आई है वह रूस का टुला क्षेत्र है। यहां पर कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्‍या काफी ज्‍यादा है। टुला के क्षेत्रीय गर्वनर 47 साल के एलेक्‍सी ड्यूमिन ने कहा है कि उन्‍होंने व्‍यक्तिगत तौर पर उस नर्स से मुलाकात की है। 23 साल की इस नर्स को घटना के बाद नौकरी से निकालने की धमकी दी गई थी। ड्यूमिन, पुतिन के पूर्व बॉडी गार्ड और मिलिट्री जासूस रहे हैं। हॉस्पिटल की बॉस डॉक्‍टर एना साविचेवा ने कहा है कि नर्स पर किसी भी तरह की अनुशासनात्‍मक कार्रवाई न करने का फैसला किया गया है।

अस्‍पताल ने लिया नर्स का पक्ष

अस्‍पताल ने लिया नर्स का पक्ष

एना ने कहा कि नर्स आने वाले दिनों में भी हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं जारी रखेंगी। उन्‍होंने एना को एक अच्‍छा कर्मी बताया जो पूरी तरह से प्रोफेशनल है। उन्‍होंने कहा कि एना मरीजों की देखभाल प्राथमिकता के साथ करती हैं। इस नर्स का नाम नादिया बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि उसकी फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर आने बाद गर्वनर लगातार उनसे कॉन्‍टैक्‍ट बनाए हुए हैं। गर्वनर ड्यूमिन ने नादिया से मुलाकात की और उनकी नर्सिंग के लिए शुक्रिया भी अदा किया। नादिया पारदर्शी पीपीई किट पहनकर मेल वॉर्ड में चली गई थीं जहां पर कोविड-19 के मरीजों का इलाज जारी था।

पीपीई किट में लगती है बहुत गर्मी

पीपीई किट में लगती है बहुत गर्मी

वॉर्ड की एक और डॉक्‍टर ने नर्स का समर्थन किया है। उनका कहना है कि पीपीई किट बहुत गर्म होती हैं और काफी लंबे समय तक उन्‍हें पहने रहना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में नर्स को कोई भी सजा नहीं दी जानी चाहिए। वहीं, डॉक्‍टर एना साविचेवा ने कहा कि नादिया को पता लग गया होगा कि उन्‍होंने जो कॉस्‍ट्यूम पहना है वह पूरी तरह से पारदर्शी है लेकिन उन्‍हें इसे पहने रहने का फैसला लिया क्‍योंकि इन्‍हें काफी देर तक पहने रहना बहुत मुश्किल होता है। एना के मुताबिक सबसे अहम बात है कि नादिया ने कोरोना के मरीजों की मदद की।

रूस में अब तक 2,972 मरे

रूस में अब तक 2,972 मरे

डॉक्‍टर एना के मुताबिक नादिया किसी मरीज की मदद कर रही थी तभी किसी ने उनकी फोटोग्राफ ले ली। यह पूरी तरह से गलत है। नर्स का कहना है कि उन्‍होंने स्विमिंग कॉस्‍ट्यूम पहना हुआ था क्‍योंकि पीपीई किट में बहुत गर्मी लगती है। नर्स की फोटोग्राफ वायरल होते ही हॉस्पिटल के दूसरे अधिकारियों की तरफ से उन्‍हें सजा दी गई थी। इनका कहना था कि नर्स ने नियमों को पालन नहीं किया। मगर बाकी डॉक्‍टर, व्‍यवसायी और रूस के राजनेता नर्स के समर्थन में उतर आए हैं। कुछ ने तो यहां तक कह डाला है कि हॉस्पिटल ने कोरोना वायरस से जूझने के लिए सही पीपीई उपलब्‍ध नहीं कराई है। रूस में इस समय तीन लाख से ज्‍यादा केस हैं कोविड-19 ने 2,972 लोगों की जान ले ली है।

Comments
English summary
No action will be taken against Russian nurse for wearing underwear in see through PPE in Coronavirus ward.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X