क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

निकी मिनाज का दावा कोरोना वैक्सीन से आदमी नपुंसक हो जाते हैं, डॉक्टर एंथनी फाउची ने लगाई क्लास

Google Oneindia News

वॉशिंगटन, 16 सितंबर। रैपर निकी मिनाज ने हाल ही में दावा किया था कि कोरोना की वैक्सीन आदमियों को नपुंसक बना सकती है। लेकिन निकी मिनाज के दावे को अमेरिका के संक्रमण के एक्सपर्ट डॉक्ट एंथनी फाउची ने सिरे से खारिज कर दिया है। मंगलवार को जब फाउची से इस बारे में एक इंटरव्यू में पूछा गया तो उन्होंने इसे फर्जी और निराधार दावा बताते हुए कहा कि इसके कोई सबूत नहीं हैं और ना ही इसके पीछे कोई तकनीकी वजह है जिससे कहा जा सके कि ऐसा हो सकता है। ऐसे में आपके सवाल का जवाब है नहीं।

इसे भी पढ़ें- Priyanka Mishra को अब म्यूजिक एल्बम में काम करने का मिला ऑफर, रंगबाजी का Video बनाकर आईं थी चर्चाओं मेंइसे भी पढ़ें- Priyanka Mishra को अब म्यूजिक एल्बम में काम करने का मिला ऑफर, रंगबाजी का Video बनाकर आईं थी चर्चाओं में

फाउची ने दिया जवाब

फाउची ने दिया जवाब

कोरोना वैक्सीन के खतरे और इससे जुड़ी गलत जानकारियों को लेकर फाउची ने कहा कि लोगों के बीच कई तरह की गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं, यह अधिकतर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है। इस तरह की गलत जानकारियों से निपटने का एक ही तरीका है कि आप सही जानकारी हासिल करें। फाउची ने कहाकि मिनाज को इस बारे में जानकारी नहीं होगी। मैं उन्हें दोषी नहीं ठहरा रहा हूं लेकिन उन्हें इस तरह की जानकारी साझा करने से पहले दो बार सोचना चाहिए जिसका कोई आधार नहीं हो।

नहीं लगवाएंगी वैक्सीन

नहीं लगवाएंगी वैक्सीन

बता दें कि निकी मिनाज ने सोमवार को कहा था कि मैं खुद कोरोना संक्रमित हुई थी। उन्होंने कहा कि मेट गाला में जार मैं अपने बच्चे को खतरे में नहीं डालना चाहती हूं। बता दें कि मिनाज और उनके पति केनेथ पेटी पिछले साल माता-पिता बने हैं। यही नहीं मिनाज ने कहा कि ये लोग मेट गाला के लिए वैक्सीन लगवाना चाहते हैं। अगर मैं वैक्सीन लगवाउंगी तो यह मेट गाला के लिए नहीं होगी। जब मैं रिसर्च पर पूरा भरोसा करूंगी तभी वैक्सीन लगवाउंगी। मैं उसप काम कर रही हूं। मैं अपने चाहने वालों से कहना चाहती हूं कि वह मास्क पहनें।

चचेरे भाई के दोस्त की कहानी साझा की

चचेरे भाई के दोस्त की कहानी साझा की

एक अन्य ट्वीट में निकी मिनाज ने अपने चचेरे भाई के दोस्त की कहानी को साझा करते हुए कहा उसने कोरोना की वैक्सीन लगवाई थी और वह नपुंसक हो गया। अहम बात यह है कि सोशल मीडिया पर निकी मिनाज के 180 मिलियन फॉलोवर हैं। ऐसे में उनका यह बयान काफी अहमियत रखता है। यही वजह है कि डॉक्टर फाउची ने कहा कि इस दावे का कोई आधार नहीं है। वैक्सीन से नपुंसकता नहीं होती है। लोग सही जानकारी के जरिए ही इस तरह की गलत जानकारी से बच सकते हैं।

Comments
English summary
Nicki Minaj claims coronavirus vaccine can make men impotent here is what Dr. Anthony Fauci said.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X