क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

न्‍यूजीलैंड में अचानक फटा ज्‍वालामुखी, 100 पर्यटकों के लापता होने का डर

Google Oneindia News

वेलिंगटन। न्‍यूजीलैंड के व्‍हाइट आईलैंड के करीब एक ज्‍वालामुखी में विस्‍फोट के बाद करीब 100 लोगों की जान मुसीबत में आ गई है। सोमवार को अचानक ही ज्‍वालामुखी में विस्‍फोट हुआ और अथॉरिटीज को घायलों के इलाज और लापता लोगों की तलाश के लिए रवाना किया गया है। कीवी देश की प्रधानमंत्री जेसिंदा आरड्रेन की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है। पीएम आरड्रेन ने कहा कि द्वीप जिसे वाहकारी के नाम से भी जानते हैं, वह न्‍यूजीलैंड के उत्‍तरी तट पर स्थित है और जिस समय उसमें ब्‍लास्‍ट हुआ, वहां पर पर्यटक मौजूद थे।

new-zealand-volcano.jpg

स्थिति के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं

आरड्रेन ने मीडिया से बातचीत में जानकारी दी कि स्थिति का अभी तक कुछ पता नहीं लग सका है और उन लोगों के साथ सरकार की संवेदनाएं हैं जो इस घटना से प्रभावित हुए हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि अभी तक इस बात का भी कुछ पता नहीं लग सका है कि कितने लोग घटना से प्रभावित हुए हैं। वाहकाटने की मेयर जूडी टर्नर ने न्‍यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि लोग घायल हुए हैं और बचाव कार्य जारी है। जूडी ने भी कहा कि उन्‍हें इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि कितने लोग घायल हुए हैं या फिर उन्‍हें किस तरह की चोटें आई हैं मगर इमरजेंसी सर्विसेज एक्टिव हैं। सर्विसेज सभी लोगों को द्वीप से न‍िकालने और उन्‍हें अस्‍पताल तक लाने के काम में लगी हुई हैं। सेंट जॉन एंबुलेंस की तरफ से बताया गया है कि एक अनुमान के मुत‍ाबिक करीब 20 लोग इसमें घायल हो सकते हैं।

हेलीकॉप्‍टर्स और एयरक्राफ्ट रवाना

मेडिकल टीमें अभी तक रास्‍ते में हैं। इलाके में कई हेलीकॉप्‍टर्स और एयरक्राफ्ट को उड़ान भरते हुए देखा जा सकता है। जिस द्वीप पर ज्‍वालामुखी ब्‍लास्‍ट हुआ है वह जगह प्‍लेंटी की खाड़ी से करीब 50 किलोमीटर दूर है। यह जगह पर्यटकों के बीच एडवेंचर टूरिज्‍म के लिए खासी लोकप्रिय है। बताया जा रहा है कि ज्‍वालामुखी ब्‍लास्‍ट के समय कई पर्यटक इसकी सतह पर चल रहे थे। पुलिस की तरफ से भी इस पर कोई अतिरिक्‍त जानकारी देने से इनकार कर दिया गया है। सरकारी एजेंसी जियोनेट के मुताबिक व्‍हाइट आइसलैंड, न्‍यूजीलैंड का सबसे सक्रिय ज्‍वालामुखी क्षेत्र है और इसका 70 प्रतिशत हिस्‍सा पानी समंदर में हैं। हर साल करीब 10,000 लोग यहां पर घूमने के लिए आते हैं।

Comments
English summary
New Zealand: White Islnad volcano erupts 100 tourists are injured and missing.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X