क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

न्‍यूजीलैंड की पीएम जेसिंदा बोलीं, मेरे मुंह से कभी आतंकी का नाम नहीं सुनाई देगा

Google Oneindia News

वेलिंगटन। न्‍यूजीलैंड की प्राइ‍म मिनिस्‍टर जेसिंदा आरड्रेन ने मंगलवार को इस बात का प्रण लिया है कि वह कभी भी क्राइस्‍टचर्च में आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकी का नाम नहीं लेंगी। जेसिंदा ने यह बात देश की संसद के एक सत्र की शुरुआत के समय कही। जेसिंदा ने कहा कि उनके संबोधन में हमेशा आतंकी बेनाम रहेगा। इसके साथ ही उन्‍होंने संसद सत्र की शुरुआत में 'सलाम आलेकुम' के साथ मुसलमानों को शांति का संदेश दिया। शुक्रवार को न्‍यूजीलैंड के क्राइस्‍टचर्च स्थित दो मस्जिदों पर हुए आतंकी हमले में 50 लोगों की मौत हो गई है।

jacina-hijab-new-zeland

आतंकी को नहीं मिलेगी पब्लिसिटी

जेसिंदा ने संसद में कहा, 'उसे न्‍यूजीलैंड के कानून की पूरी ताकत का सामना करना पड़ेगा।' आरड्रेन ने इसके साथ ही वादा किया कि आतंकी को वह पब्लिसिटी हरगिज नहीं हासिल करने दी जाएगी जिसके लिए वह बेचैन हो रहा है। जेसिंदा ने कहा कि आतंकी हमले के जरिए उसे कई चीजें मिल गई हैं लेकिन वह एक शरारती तत्‍व वाला इंसान है। उन्‍होंने आगे कहा, 'इसलिए आप कभी मेरे मुंह से उसका नाम नहीं सुनेंगे। वह एक आतंकी है, एक अपराधी और एक चरमपंथी है। जब कभी भी मैं उसके बारे में बात करूंगी वह हमेशा बेनाम रहेगा।'

आतंकी का नाम लेने से बचने की सलाह

जेसिंदा ने लोगों से कहा आतंकी का नाम लेने से अच्‍छा है कि उनके नाम लिए जाएं जिन्‍होंने हमले में अपनी जान गंवा दी है। काले कपड़ों में 38 वर्षीय जेसिंदा ने इस्‍लाम संस्‍कृति की परंपरा के तहत 'वालेकुम सलाम वा रहमतुल्‍लाही वा बरकातुह' कहकर लोगों का स्‍वागत किया। यानी 'शां‍ति, दया और खुदा का करम आप पर भी बना रहे। जेसिंदा ने अंत में कहा, 'शुक्रवार को हमले को एक हफ्ता पूरा हो जाएगा और मुसलमान समुदाय के लोग इस दिन पर प्रार्थना के लिए इकट्ठा होंगे। आइए हम सब भी उनके दुख के भागीदार बनें।' हमले को ऑस्‍ट्रेलिया के रहने वाले ब्रेनटॉन हैरीसन टारैंट ने अंजाम दिया। इस हमले में सात भारतीयों की भी मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें-हिजाब पहने पीएम जेसिंडा ने लोगों से कहा यह वह न्‍यूजीलैंड नहींयह भी पढ़ें-हिजाब पहने पीएम जेसिंडा ने लोगों से कहा यह वह न्‍यूजीलैंड नहीं

Comments
English summary
New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern vowed Tuesday never to utter the name of the twin-mosque gunman.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X