क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छह हफ्तों की मैटरनिटी लीव के बाद न्‍यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा ऑफिस वापस लौटीं

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आरड्रेन छह हफ्तों की मैटरनिटी लीव के बाद अपने ऑफिस वापस लौट आई हैं। जेसिंडा ने जून में एक बेटी को जन्म दिया है।

Google Oneindia News

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आरड्रेन छह हफ्तों की मैटरनिटी लीव के बाद अपने ऑफिस वापस लौट आई हैं। जेसिंडा ने जून में एक बेटी को जन्म दिया है। सोमवार को कैबिनेट की मीटिंग हुई और इस मीटिंग में जेसिंडा ने सरकार को सही तरीके से चलाने के लिए अपने कलीग्‍स और डिप्‍टी पीएम विंस्टन पीटर्स को थैंक्‍यू कहा। जेसिंडा ने कहा, 'पिछले छह हफ्ते बहुत ही शानदार रहे ना केवल स्वस्थ बेटी को जन्म देने के कारण बल्कि कैबिनेट और न्यूजीलैंड के लोगों की तरफ से मिले तोहफे की वजह से भी। ' जेंसिंडा ने पद पर रहते हुए बच्चे को जन्म देने वाली दूसरी निर्वाचित विश्व नेता है। उनसे पहले पाकिस्‍तान की पहली महिला पीएम बनी बेनजीर भुट्टो ने यह इतिहास बनाया था।

jacinda-ardern

पिछले वर्ष बनीं थी कीवी देश की पीएम

पिछले दिनों जेंसिंडा ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि बेटी की देखभाल करते हुए उन्हें यह अनुभव हुआ कि क्यों लोगों को राजनीति के लिए वक्त नहीं मिल पता होगा और यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह यह तय करें कि लोग राजनीति में आएं या नहीं। जेसिंडा ने अपनी बेटी का नाम नेवे रखा है। जेसिंडा ने बताया कि नेवे का मतलब चमकीला और बर्फ होता है। आरड्रेन दुनिया के कुछ चुनिंदा नेताओं में से हैं जो पीएम रहते हुए गर्भवती हुईं। इससे पहले पाकिस्‍तान की प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टो ने भी पीएम पद पर रहते हुए साल 1990 में बच्‍चे को जन्‍म दिया था। न्‍यूजीलैंड में आरड्रेन को काफी बड़ी तादाद में लोगों का समर्थन हासिल है। न्‍यूजीलैंड दुनिया का पहला ऐसा देश है जहां पर महिलाओं को वोट करने का अधिकार सबसे पहले दिया गया था। साल 1983 में न्‍यूजीलैंड में महिलाओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का हक मिला। आरड्रेन इस देश की तीसरी महिला पीएम हैं। आरड्रेन ने 19 अक्‍टूबर 2017 को पीएम का पद संभाला था और इससे छह दिन पहले यानी 13 अक्‍टूबर को उन्‍हें पता लगा था कि वह गर्भवती हैं।

English summary
New Zealand PM Jacinda Ardern back to work after 6 week maternity leaves.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X