क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब प्रधानमंत्री ने अदा किया एक अनजान महिला का बिल, लोगों ने की जमकर तारीफ

Google Oneindia News

वेलिंगटन। न्‍यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंदा आरड्रेन ने एक बार फिर अपने व्‍यवहार से लोगों का दिल जीत लिया है। कीवी पीएम ने उस समय एक महिला के राशन का बिल अदा किया जब वह अपना पर्स लाना भुल गई थीं। क्राइस्‍टचर्च आतंकी हमले के बाद से ही पीएम आरड्रेन की दुनिया भर में तारीफ हो रही है। वह कई युवाओं की आदर्श बनकर सामने आई हैं और हमले के बाद जिस तरह से उन्‍होंने प्रतिक्रिया दी, उसके लिए उन्‍हें काफी सराहना भी मिल रही है। जेसिंदा न्‍यूजीलैंड की तीसरी महिला पीएम हैं।

यह भी पढ़ें-न्‍यूजीलैंड की पीएम जेसिंदा बोलीं, मेरे मुंह से कभी आतंकी का नाम नहीं सुनाई देगायह भी पढ़ें-न्‍यूजीलैंड की पीएम जेसिंदा बोलीं, मेरे मुंह से कभी आतंकी का नाम नहीं सुनाई देगा

महिला के साथ थे बच्‍चे

महिला के साथ थे बच्‍चे

जेसिंदा की दरियादिली के बारे में एक महिला ने फेसबुक‍ पर पोस्‍ट लिखी है। इस महिला ने लिखा, 'जब आपको लगता है कि जेसिंदा आरड्रेन से ज्‍यादा प्‍यारा, विनम्र और असली और कोई और नहीं हो सकता है तो आप इसे भी पढ़‍िए। वह एक सुपरमार्केट में जाती हैं और आपका ग्रॉसिरी बिल पेमेंट करती हैं क्‍योंकि आपने शॉपिंग कर ली है, आपके साथ दो बच्‍चे हैं और आप को तब याद आता है कि आप अपना वॉलेट भूल आई हैं। वह आपके बिल का पेमेंट करती हैं ताकि आपको बच्‍चों के साथ परेशान न होना पड़े।'

'क्‍योंकि वह एक मां थीं'

'क्‍योंकि वह एक मां थीं'

खुद पीएम आरड्रेन ने भी लोकल मीडिया के साथ बातचीत में इस खबर की पुष्टि की है। आरड्रेन से पूछा गया था कि उन्‍होंने क्‍यों दूसरी महिला का बिल अदा किया है, तो उन्‍होंने बड़ी ही सरलता से जवाब दिया। आरड्रेन ने कहा, 'क्‍योंकि वह एक मां थी।' इसके अलावा आरड्रेन ने और कुछ भी नहीं कहा। एक फेसबुक पोस्‍ट जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया, एक महिला ने लिखा था, 'हर कोई बस इस बात पर ध्‍यान देता है कि एक बेवकूफ मां अपना पर्स कैसे भूल सकती है।'

आतंकी हमलों के बाद हीरो बनीं जेसिंदा

आतंकी हमलों के बाद हीरो बनीं जेसिंदा

15 मार्च को जब क्राइस्‍टचर्च की दो मस्जिदों में आतंकी हमला हुआ तो जेसिंदा उस समय देश के नए हीरो के तौर पर उभरीं। जेसिंडा ने पीड़‍ितो को गले लगाया और उन्‍हें सांत्‍वना दी। पीएम आरड्रेन ने लोगों से कहा कि जो कुछ भी हुआ है, वह न्‍यूजीलैंड को परिभाषित नहीं कर सकता है क्‍योंकि यह वह न्‍यूजीलैंड है ही नहीं। इसके बाद उन्‍होंने देशवासियों से वादा किया कि वह कभी भी क्राइस्‍टचर्च में आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकी का नाम नहीं लेंगी। जेसिंदा ने यह बात देश की संसद के एक सत्र की शुरुआत के समय कही। जेसिंदा ने कहा कि उनके संबोधन में हमेशा आतंकी बेनाम रहेगा।

ऑफिस में रहते हुए बनीं मां

ऑफिस में रहते हुए बनीं मां

जेसिंदा, बेनजीर भुट्टों के बाद पहली ऐसी पीएम हैं जिन्‍होंने कार्यकाल के दौरान मातृत्‍व की जिम्‍मेदारी संभाली। पिछले वर्ष जेसिंदा ने एक बेटी को जन्‍म दिया था। न्‍यूजीलैंड की सबसे कम उम्र की पीएम जेसिंदा आरड्रेन ने 19 अक्‍टूबर 2017 को पीएम का पद संभाला था और इससे छह दिन पहले यानी 13 अक्‍टूबर को उन्‍हें पता लगा था कि वह गर्भवती हैं। छह हफ्तों की मैटरनिटी लीव के बाद उन्‍होंने ऑफिस फिर से संभाला था।

Comments
English summary
New Zealand PM Jacinda Ardern again wins heart after paying grocery bill of a mother.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X