क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साइकिल से आओ ऑफिस, कंपनी अलग से हर रोज देगी 470 रुपए

Google Oneindia News

Recommended Video

Bicycle से अगर आएंगे office तो Company Employees को देगी Extra Salary । वनइंडिया हिंदी

विलिंगटन। दुनिया में बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां अपने कर्मचारियों को स्वस्थ्य रखने के लिए जिम और कई तरह की अतरिक्त सुविधा मुहैया करवाती हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की एक विज्ञापन फर्म 'मेक कलेक्टिव' ने अपने कर्मचारियों को स्वस्थ्य रखने का एक नायाब तरीका खोजा है। अगर कंपनी के कर्मचारी रोज साइकिल चलाकर ऑफिस आएंगे तो कंपनी उन्हें रोजाना के हिसाब से 10 डॉलर यानि 470 रुपए देगी। यह कदम कंपनी ने कर्मचारियों की कारों पर से निर्भरता कम करने के लिए और पर्यावरण बचाने के लिए उठाया है।

रोजना मिलेंगे 10 डॉलर

रोजना मिलेंगे 10 डॉलर

कंपनी का कहना है कि, उनके कर्मचारी अगर साइकिल से रोजाना ऑफिस आते है तो शुरुआत के छह महीने उन्हें रोजाना पांच डॉलर की रकम देगी। इसके बाद सातवें महीने से इसे बढ़ाकर दो गुना कर दिया जाएगा। यह पैसा उन्हें साल के अंत में बोनस के साथ मिलेगा। कंपनी के अधिकारी टिम चेसेनी बताते हैं कि मैं एक अच्छा साइकिल चालक हूं। मैं काफी समय से सोच रहा था कि साइकिल को किस तरीके से अपने जीवन में आसानी से शामिल किया जा सकता है। अगर कंपनी के कर्मचारियों को इससे जोडा जाए तो उनकी हेल्थ के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इसके बदले कर्मचारियों को पैसा भी मिलेगा।

अभी इस मुहिम में 6 लोग ही जुड़े हैं

अभी इस मुहिम में 6 लोग ही जुड़े हैं

चेसेनी बताते है कि, मुझे ऐसा लगता था कि यह वर्क प्लेस के लिए काफी बेहतर साबित होगा। इसके लिए मुझे खुद उत्साही बनना होगा। जिसके बाद अन्य लोग भी मेरी कैंपेन का हिस्सा बनेंगे। चेसेनी बताते हैं कि शुरू में लोग शॉवर न होने के चलते इसे जुड़ने में कतरा रहे थे। लेकिन जब इस काम के लिए पैसे ऑफर किए गए तो कुछ लोगों ने साइकिल से ऑफिस आना शुरू कर दिया। अभी तक 5-6 लोग साइकिल से ऑफिस आ रहे हैं।

साइकिल से ऑफिस आना काफी कठिन था लेकिन...

साइकिल से ऑफिस आना काफी कठिन था लेकिन...

चेसेनी बताते है कि, साइकिलिंग का लोगों की जिंदगी पर बेहतर असर पडे़गा। वहीं लोगों को इसकी एवज में पैसे भी मिलेंगे, जो अतरिक्त पैसे के तौर पर उनको मिलेगा। डेवलपर इलियट गिलमोर बताते हैं कि साइकिल से ऑफिस आना काफी कठिन था, लेकिन यह हेल्थ के लिए किसी जिम में पैसा खर्च करने से कहीं बेहतर है। काउंसिल के मुताबिक, क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के अन्य शहरों के मुकाबले साइकिलों की संख्या अधिक है। शहर में साइकिल के 13 मुख्य रूट हैं।

Comments
English summary
New Zealand based advertising firm offers employees 10 dollar a day to cycle to work
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X