क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साइबेरिया नहीं यह न्‍यूयॉर्क है जनाब, नवंबर में ही तापमान पहुंचा-32 डिग्री

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। जमीन पर दुनिया की सबसे ठंडी जगह है रूस का साइबेरिया लेकिन यह जो तस्‍वीर आप देख रहे हैं यह साइबेरिया नहीं बल्कि अमेरिका के न्‍यूयॉर्क की है। नवंबर में ही न्‍यूयॉर्क के साथ ही अमेरिका के 50 स्‍टेट्स का तापमान मंगलवार को -32 या -30 तक पहुंच गया। फिलहाल तापमान 2 और 3 डिग्री के बीच बना हुआ है लेकिन अगले कुछ घंटों में बर्फीला तूफान आ सकता है।

new york snow car

जनवरी में होता है यह नजारा

पूरा न्‍यूयॉर्क लग रहा है मानों बर्फ के नीचे दब गया हो। हर तरफ बस सफेद चादर ही नजर आ रही है। खास बात है कि इस हालत में न्‍यूयॉर्क जनवरी और फरवरी में ही पहुंचता है। लेकिन अभी नवंबर भी खत्‍म नहीं हुआ है और इस हालत ने चिंताएं बढ़ा दी हैं।

न्‍यूयॉर्क के साथ ही साथ अमेरिका के हवाई, मिशीगन और न्‍यू हैंपाशायर में 38 वर्ष बाद सर्दी और बर्फबारी का यह नजारा देखने को मिल रहा है। अमेरिका की नेशनल वेदर सर्विस ने ट्टिवर पर जानकारी दी है कि अगले कुछ दिनों में मौसम में फिलहाल कोई भी बदलाव आने की उम्‍मीद नहीं है।

न्‍यूयॉर्क में छह फीट तक बर्फबारी हुई है। क्‍या कार और क्‍या मकान सभी इस बर्फ के नीचे दब गए हैं। आने वाले समय में तीन फीट तक बर्फबारी और बर्फीले तूफान की आशंका जताई गई है।

आठ लोगों की मौत

इस बर्फबारी की वजह से न्‍यूयॉर्क में आठ लोगों की मौत हो गई है। न्‍यूयॉर्क हाइवे पर कारों और मोटररिस्‍ट्स का काफिल जहां का तहां रुका हुआ है। न्‍यूयॉर्क और आसपास के हाइवे पर करीब 150 से 200 कारें फंसी हुई हैं।

डेली मेल की रिपोर्ट पर अगर यकीन करें तो 36 घंटों से लोगों को मदद का इंतजार है लेकिन बर्फबारी की वजह से राहत कार्यों में भी खासी रुकावटें आ रही हैं। फिलहाल न्‍यूयॉर्क एयर नेशनल गार्ड सड़कों से बर्फ की सफाई करने में लगे हैं।

Comments
English summary
New York freezes in below 32 degree temperature and its November only.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X