क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वेनेज़ुएला को कंगाली से बचा पाएगी नई वर्चुअल करेंसी 'पेट्रो'?

वेनेज़ुएला में नई करेंसी 'पेट्रो' से ख़रीद सकेंगे तेल-गैस, सोना और हीरा.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
वेनेजुएला
Reuters
वेनेजुएला

वेनेज़ुएला को कंगाली से बचाने के लिए राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने नई वर्चुअल करेंसी (मुद्रा) बनाने की घोषणा की है.

उन्होंने कहा कि इस नई मुद्रा का इस्तेमाल वेनेज़ुएला का तेल, गैस, सोना और हीरा उद्योग कर सकेंगे.

हालांकि, विपक्ष इस योजना से खुश नहीं है.

तेल राजस्व और मौजूदा मुद्रा बोलिवर की गिरती क़ीमतों ने वेनेज़ुएला की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है.

राष्ट्रपति मादुरो ने अमरीकी प्रतिबंधों के ख़िलाफ़ भी आवाज़ उठाई है और उसे बड़ी रुकावट बताया है.

रविवार को टीवी पर की गई घोषणा में मादुरो ने कहा कि नई वर्चुअल मुद्रा वेनेज़ुएला को पैसे के लेन-देन और रुकावटों से निपटने और आर्थिक तौर पर अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करेगी.

उन्होंने उत्साहित समर्थकों से कहा कि, "21वीं सदी आ चुकी है."

वेनेज़ुएला संकट में क्या कर सकती है मोदी सरकार

कहीं नोट मिल नहीं रहे, कहीं नोट तुल रहे हैं

वेनेजुएला
AFP
वेनेजुएला

भारी विदेशी कर्ज़ में है वेनेज़ुएला

मादुरो ने इस बारे में कुछ नहीं बताया कि ये नई करेंसी कब और कैसे लॉन्च की जाएगी.

यह कदम दुनिया भर में वर्चुअल करेंसी बिटक्वाइन में बढ़ रही दिलचस्पी को देखते हुए उठाया गया है.

एक अमरीकी नियामक ने कहा है कि इससे पारंपरिक लेनदेन की शुरुआत बिटक्वाइन से होने वाले व्यापार में हो जाएगी, हालांकि वर्चुअल करेंसी अभी परिवर्तनशील साबित हो रही है.

वेनेज़ुएला पर करीब 14,000 करोड़ डॉलर यानी 9 लाख करोड़ रुपये से अधिक का विदेशी कर्ज़ है. अर्थशास्त्रियों का कहना है कि मादुरो नई वर्चुअल करेंसी पेट्रो से कर्ज़ चुकाने की सोच रहे हैं.

विपक्ष का कहना है कि प्रस्तावित नई करेंसी को कांग्रेस के समर्थन की आवश्यकता होगी जिसके मिलने की उम्मीद कम है.

सऊदी अरब से ज़्यादा तेल फिर भी बदहाल एक देश

वेनेज़ुएला
FEDERICO PARRA/AFP/Getty Images
वेनेज़ुएला

ख़राब माली हालत से जूझ रहा है वेनेज़ुएला

विपक्षी सांसद और अर्थशास्त्री एंजेल अलवाराडो ने कहा, "मादुरो अजीब व्यवहार कर रहे हैं. इसकी कोई विश्वसनीयता नहीं है."

वेनेज़ुएला की अर्थव्यवस्था हमेशा यहां की तेल संपदा पर निर्भर रही है लेकिन तेल के दामों में आई गिरावट के चलते देश को आर्थिक और राजनीतिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.

सरकार की दमनकारी नीतियों का हवाला देते हुए अमरीका और यूरोपीय संघ ने वेनेज़ुएला पर कई प्रतिबंध लगाए हैं.

वेनेज़ुएला में नोटबंदी का फ़ैसला टला

मदुरो की बड़ी जीत, अमरीका ने कहा 'शर्मनाक'

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
New Virtual Currency Petro Will Save Venezuelan Poverty
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X