क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान में फँसे 'दुनिया के सबसे अकेले हाथी' को नई ज़िंदगी

इस हाथी को पाकिस्तान के एक चिड़ियाघर की दयनीय स्थिति से बचा कर कंबोडिया लाया गया.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
सबसे अकेला हाथी
BBC
सबसे अकेला हाथी

एक हाथी जिसे दुनिया का सबसे अकेला हाथी कहा जाता था, उसे पाकिस्तान के एक ज़ू की दयनीय स्थिति से बचा कर कंबोडिया लाया गया.

कावन नाम के इस हाथी के कंबोडिया आने पर पॉप स्टार शेर ने स्वागत किया. उन्होंने ही इस हाथी को बचाने के लिए लड़ रही लीगल टीम का खर्च उठाया था.

कावन ने 35 साल एक उजड़े और ख़राब स्थिति के ज़ू में गुज़ार दिए और 2012 में उसके साथी की मौत के बाद वो एकदम अकेला रह रहा था. उसका वज़न बहुत ज़्यादा बढ़ गया था.

कंबोडिया में उसे एक वन्यजीव अभयारण्य में रखा जाएगा जहां वो खुले में दूसरे हाथियों के झुंड के साथ घूम सकेगा.

शेर ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "मैं बहुत ख़ुश हूँ और मुझे गर्व है कि वो यहाँ आ गया है, वो बहुत प्यारा, बहुत प्यारा जानवर है."

डॉक्टर आमिर ख़लील एक जानवरों के डॉक्टर हैं जो पशु कल्याण के लिए काम करने वाले ग्रुप 'फ़ोर पॉस इंटरनेशनल' (एफ़पीआई) के लिए काम करते हैं.

सबसे अकेला हाथी
Getty Images
सबसे अकेला हाथी

'अब वो दुनिया का सबसे अकेला हाथी नहीं रहेगा'

उन्होंने बताया कि जहाँ दुनिया भर के यात्री कोरोना महामारी की वजह से घर बैठे हैं, वहीं कावन पाकिस्तान से यहाँ आने में बार-बार यात्रा करने वाले आम यात्री की तरह लग रहा था.

उन्होंने कहा कि वो तनाव में नहीं था, उसने खाया भी और फ़्लाइट के दौरान सोया भी.

कंबोडिया के उप पर्यावरण मंत्री नेथ फीएक्त्रा ने कहा कि देश को कावन का स्वागत करने में ख़ुशी हो रही है.

उन्होंने कहा, "अब वो दुनिया का सबसे अकेला हाथी नहीं रहेगा. हम कावन को यहाँ के हाथियों के साथ ब्रीड करवाएँगे. ये जेनेटिक फ़ोल्ड को संरक्षित करने की एक कोशिश है."

अभयारण्य में जाने से पहले बौद्ध साधुओं ने उसे केले और तरबूज़ खिलाए.

उसे आशीर्वाद देने में लिए उन्होंने उस पर पवित्र जल छिड़का और प्रार्थना की.

सबसे अकेला हाथी
Getty Images
सबसे अकेला हाथी

कावन को छुड़ाने के लिए सालों की मुहिम

कावन को छुड़ाने के लिए एफ़पीआई के कार्यकर्ताओं ने और शेअर की वन्यजीव संरक्षण संस्था 'फ़्री द वाइल्ड' ने सालों तक मुहिम चलायी.

इस्लामाबाद में मार्ग़ज़र ज़ू में कावन लोगों के लिए एक आकर्षण था. जब उसका महावत उसे हुक लगे डंडे से छेड़ता था तो वो सूँड़ उठाता था.

कावन की साथी 2012 में मर गयी थी. एफ़पीआई के मुताबिक़ इसके बाद उसे 'ज़ूकोसीस' हो गया. ज़ूकोसीस एक मानसिक बीमारी है जो उसके अकेले पड़ जाने और ज़ू की ख़राब स्थिति की वजह से हुई.

चेन से बंधे होने के कारण उसके पाँव में निशान पड़ गए हैं जो शायद कभी ना जाएँ और ज़्यादा शुगर वाली डाइट की वजह से उसका वज़न बहुत ज़्यादा बढ़ गया था.

सबसे अकेला हाथी
Getty Images
सबसे अकेला हाथी

शेर ने उसकी रिहाई के लिए एक लीगल टीम की मदद ली और जब मई में कोर्ट ने उसकी रिहाई का आदेश दिया तो शेअर ने इसे उनकी ज़िंदगी का सबसे बड़ा पल कहा.

उसके कुछ दिन बाद ज़ू को भी बंद करने के आदेश दे दिए गए.

एफ़पीआई ने इस्लामाबाद की अथॉरिटी की मदद से ज़ू के दूसरे जानवरों को भी दूसरी जगह पहुँचाने में मदद की.

एएफ़पी के मुताबिक़ अब बस दो हिमालयन भालू, एक हिरन और एक बंदर ही रह गए हैं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
New life for 'world's loneliest elephant' trapped in Pakistan
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X