क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगले ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन की सिख पत्नी मैरिना

Google Oneindia News

लंदन। शुक्रवार को जब ब्रेग्जिट के नतीजे आए तो हर कोई हैरान रह गया। इन नतीजों के साथ ही ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरुन ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। साथ ही कहा कि वह तीन माह तक अपना पद संभालेंगे। कैमरुन अक्टूबर में अपना पद छोड़ देंगे। माना जा रहा है कि कैमरुन के बाद अगले ब्रिटिश पीएम की जिम्मेदारी बोरिस जॉनसन को मिल सकती है। जॉनसन लंदन के पूर्व मेयर रह चुके हैं।

boris-johnson-wife-half-sikh

<strong>पढें-ब्रेग्जिट के बाद अब 10 डाउनिंग स्ट्रीट से पीएम कैमरुन का एग्जिट!</strong>पढें-ब्रेग्जिट के बाद अब 10 डाउनिंग स्ट्रीट से पीएम कैमरुन का एग्जिट!

पत्नी आधी इंग्लिश और आधी सिख

बोरिस जॉनसन इस समय कंजर्वेटिव पार्टी के इकलौते ऐसे व्यक्ति हैं जिन्‍हें कैमरुन का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। जॉनसन अगर अगले ब्रिटिश पीएम बनते हैं तो भारत के लिए अच्‍छी खबर हो सकती हैं।

जॉनसन की पत्नी मैरिना आधी इंग्लिश हैं और आधी सिख हैं। इस वजह से ही बोरिस के दिल में भारत के लिए एक अलग जगह है। मैरिना क्लेयर बीबीसी के कॉरेसपोंडेंट सर चार्ल्स व्हीलर और उनकी दूसरी पत्नी दिप सिंह की बेटी हैं। मैरिना सरगोधा पंजाब की रहने वाली हैं।

<strong>पढ़ें-जेटली ने कहा ब्रेग्जिट के प्रभावों से निबटने के लिए भारत तैयार</strong>पढ़ें-जेटली ने कहा ब्रेग्जिट के प्रभावों से निबटने के लिए भारत तैयार

बचपन की दोस्ती बदली शादी में

मैरिना और बोरिस दोनों ही बचपन के दोस्त हैं और दोनों की शादी वर्ष 1993 में हुई थी। मैरिना के साथ बोरिस की दूसरी शादी थी लेकिन मैरीना की यह पहली शादी थी। यूं तो दोनों बचपन के दोस्त थे लेकिन दोनों कभी भी शादी के बंधन में ये किसी ने नहीं सोचा था।

<strong>पढ़ें-वोट्स में 4% का अंतर और जुदा हो गई ईयू से यूके की राहें!</strong>पढ़ें-वोट्स में 4% का अंतर और जुदा हो गई ईयू से यूके की राहें!

कैसे हुई थी बोरिस से मुलाकात

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में यूरोपियन यूनियन से जुड़े किसी कार्यक्रम में कवरेज करने गईं मैरिना की मुलाकात बोरिस हुई और फिर दोनों की शादी हो गई। बोरिस और मैरिना चार बच्चों के माता-पिता हैं।

मैरिना एक बैरिस्टर हैं और उन्होंने पब्लिक लॉ और ह्यूमन राइट्स में स्पेशलाइज किया था। वह बार डिस्प्लनरी ट्रिब्यूनल की भी सदस्य हैं। वकालत करने के अलावा मैरिना एक लेखक भी हैं और कॉलम भी लिखती हैं।

Comments
English summary
As the brexit results have shocked the whole world, Britian Prime Minister David Cameron has resigned. He will leave his post in October and Boris Johnson will become new British Prime Minister.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X