Netflix की प्रोड्यूसर का दावा, इस शख्स ने 9 बार किया उसका रेप

न्यूयॉर्क। दुनिया में सबसे पॉप्यूलर एंटरटेनमेंट प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स की एक प्रोड्यूसर ने हॉलीवुड के मीडिया मुगल हार्वे विंस्टीन पर बलात्कार का आरोप लगाया है। नेटफ्लिक्स के शो 'मार्को पोलो' की प्रोड्यूसर एलेक्जेंड्रा कैनोसा ने विंस्टीन पर आरोप लगाया है कि उसने पिछले सात सालों में 9 बार उनका रेप किया है। इतना ही नहीं, विंस्टीन ने कैनोसा को धमकी भी दी थी कि अगर उन्होंने अपना मुंह खोला तो वो उनका करियर बर्बाद कर देगा। हार्वे विंस्टीन पर अब तक तकरीबन 50 महिलाएं बलात्कार और यौन शोषण का आरोप लगा चुकी हैं।

सात साल में किया 9 बार बलात्कार
मीडिया मुगल हार्वे विंस्टीन पर अब एक और महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है। नेटफ्लिक्स के शो 'मार्को पोलो' की प्रोड्यूसर एलेक्जेंड्रा कैनोसा ने आरोप लगाया है कि विंस्टीन ने 9 बार उनका बलात्कार किया है। कैनोसा ने पिछले साल दिसंबर में विंस्टीन के खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिसमें सोमवार को विस्तृत शिकायत फाइल की गई। इस शिकायत में कैनोसा ने बताया कि विंस्टीन ने उन्हें धमकी दी थी अगर उन्होंने किसी को इस बारे में बताया तो वो उन्हें नौकरी से निकाल देगा और इस इंडस्ट्री में काम नहीं करने देगा।

अलग-अलग देशों में हुई ये घटनाएं
कैनोसा ने विंस्टीन की कंपनी के लिए सालों तक काम किया है। उन्होंने बताया कि विंस्टीन ने पहली बार उनके साथ ये घटिया हरकत साल 2010 में ट्रिबैका ग्रांड होटल में की थी। उसके बाद ये सिलसिला पिछले साल सितंबर में बंद हुआ। कैनोसा ने बताया कि विंस्टीन ने इन सात सालों में 9 बार उनका बलात्कार किया और ये घटनाएं दुनिया के अलग-अलग देशों में हुईं। न्यूयॉर्क, लॉस एंजिलिस, मलेशिया और बुडापेस्ट में विंस्टीन ने कैनोसा का बलात्कार किया।

कैनोसा के मना करने पर करने लगता था जबरदस्ती
कैनोसा कि वकील ने शिकायत में कहा, 'कई बार हार्वे विंस्टीन बिजनेस के काम के लिए उनसे ऐसी जगह मिलने के लिए कहता था, जहां कोई नहीं हो। वो इस बात का ध्यान रखता था कि कोई कहीं उसे देख तो नहीं रहा है। इसके बाद विंस्टीन उनसे सेक्सुअल फेवर्स की डिमांड करता था और नहीं मिलने पर जबरदस्ती करने लगता था। उनके लाख मना करने पर भी विंस्टीन नहीं रुकता था।' वहीं विंस्टीन के वकील ने इन सभी बातों को झूठा बताया।

दिग्गज अभिनेत्रियों ने लगाया विंस्टीन पर आरोप
विंस्टीन के वकील ने कहा, 'कैनोसा एक दोस्त थीं जिन्होंने कंपनी के लिए 10 साल तक काम किया। उन्होंने कई देशों में यात्रा की और कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी संभाले। एक शख्स जिसे दोस्त समझा जाता था, उसके द्वारा ये आरोप काफी दुख पहुंचाने वाले हैं। इन आरोपों में तथ्य नहीं है।' बता दें कि विंस्टीन पर अब तक तकरीबन 50 महिलाओं ने यौन शोषण और बलात्कार का आरोप लगाया है। इसमें हॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियां एंजलीना जोली और एशले जुड भी हैं। विंस्टीन पर फिलहाल न्यूयॉर्क, बेवर्ली हिल्स, लॉस एंजिलिस और लंदन में आपराधिक जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें: न्यूड होकर मॉडल्स से मसाज कराने वाला मशहूर प्रोड्यूसर Harvey Weinstein हुआ दिवालिया
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!