क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नेस्ले ने किटकैट और मिल्की बार के लिए बेच दिया ये चॉकलेट

ऑस्ट्रेलिया की सबसे लोकप्रिय चॉकलेट में से एक वायलेट क्रम्बल अब ऑस्ट्रेलिया में ही बनेगी.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
वायलेट क्रम्बल
BBC
वायलेट क्रम्बल

ऑस्ट्रेलिया की सबसे लोकप्रिय चॉकलेट में से एक वायलेट क्रम्बल अब ऑस्ट्रेलिया में ही बनेगी.

कैडबरी की मशहूर चॉकलेट क्रंची से मिलती-जुलती वायलेट क्रम्बल को अब तक स्विटज़रलैंड की कंपनी नेस्ले बनाती थी लेकिन नेस्ले ने अब इसे ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी को बेच दिया है.

हालांकि यह साफ़ नहीं हो पाया है कि एडीलेड के चॉकलेट कंपनी मालिक रॉबर्न मेन्ज़ ने इसके लिए कितने पैसे दिए हैं.

वायलेट क्रम्बल के बीच में भी क्रंची की तरह कैरेमल भरा है लेकिन यह क्रंची से पुरानी है.

क्रंची 1929 में बनी जबकि वायलेट क्रम्बल 1913 में बाज़ार में आई.

1983 तक इसे दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में ही बनाया जाता था, उसके बाद नेस्ले ऑस्ट्रेलिया ने यह काम संभाल लिया.

कैडबरी की क्रंची चॉकलेट दुनिया भर में पसंद की जाती है
BBC
कैडबरी की क्रंची चॉकलेट दुनिया भर में पसंद की जाती है

हमेशा लोकप्रिय रही वायलेट क्रम्बल

जैसे ही ख़बर आई कि नेस्ले ने वायलेट क्रम्बल बेच दी, ऑस्ट्रेलिया के स्थानीय मीडिया ने इसके पुराने विज्ञापनों को दोबारा दिखाना शुरू कर दिया.

ऐसा ही एक विज्ञापन 1990 में आया था जिसमें उस समय के मशहूर एक्टर शेन कोनोर को एक कैंप में वायलेट क्रम्बल खाते दिखाया गया था. एक मगरमच्छ शेन की तरफ़ बढ़ता है लेकिन उनका वफ़ादार कुत्ता उसे शेन तक पहुंचने से पहले ही रस्सी में जकड़ देता है. इसी के साथ पीछे से आवाज़ आती है "द ग्रेट ऑस्ट्रेलियन बाइट."

वायलेट क्रम्बल के विज्ञापनों की बाक़ी टैगलाइन भी लोकप्रिय रही हैं जैसे "इट इज़ द शैटर दैट मैटर्स" और "क्रैक ए क्रम्बल."

इस सौदे में ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने भी ग्रांट और कर्ज़ के रूप में आठ करोड़ इक्कीस लाख रूपये दिए हैं. माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई कंपनी के इसे बनाने से 30 से ज़्यादा लोगों को रोज़गार मिलेगा.

नेस्ले ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक़ उन्होंने वायलेट क्रम्बल को बेचने का फ़ैसला इसलिए लिया क्योंकि वे अब अपने दूसरे ब्रांड किटकैट और मिल्की बार पर ध्यान देना चाहते है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Nestle sold it for KitKat and Milky Bar this chocolate
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X