क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नेपाल: पीएम ओली के 'असली अयोध्‍या' वाले बेतुके दावे को सच साबित करने की कवायद, थोरी में होगी खुदाई

Google Oneindia News

काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के असली अयोध्‍या वाले दावे के बाद अब आर्कियोलॉजिकल विभाग ने थोरी में खुदाई करने की योजना बनाई है। पिछले दिनों ओली ने कहा था कि भगवान राम नेपाली हैं और असली अयोध्‍या, भारत में नहीं बल्कि नेपाल में है। उनके इस बयान के बाद विवाद शुरू हो गया है। हालांकि ओली के बयान के बाद अब उनके ही देश में उनका विरोध शुरू हो गया है। उनकी पार्टी नेपाल कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (एनसीपी) के कई नेताओं ने भी उन्‍हें फटकार लगाई है।

kpsharmaoli-100.jpg

यह भी पढ़ें-'भ्रष्‍ट' पीएम ओली के स्विस बैंक अकाउंट में जमा हुए 41 करोड़ रुपएयह भी पढ़ें-'भ्रष्‍ट' पीएम ओली के स्विस बैंक अकाउंट में जमा हुए 41 करोड़ रुपए

ओली बोले- थोरी में है असली अयोध्‍या

गुरुवार को आई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि थोरी में अब रिसर्च और खुदाई की योजना है। यह जगह नेपाल के दक्षिण में है और इसे पीएम ओली ने भगवान राम की असली जन्‍मस्‍थली बताया है। हालांकि कई नेताओं ने ओली के बयान को गैर-वाजिब और बिना दिमाग वाला करार दिया है। ओली ने कहा था कि भगवान राम को जन्‍म बिरगुंज के करीब थोरी में हुआ था और असली अयोध्‍या नेपाल में है। नेताओं ने ओली से उनका बयान वापस लेने की मांग भी की थी। नेपाल के माई रिपब्लिका अखबार के मुताबिक आर्कियोलॉजिकल विभाग अब अलग-अलग मंत्रालयों के साथ थोरी में असली अयोध्‍या का पता लगाने के लिए खुदाई करने पर सोच रहा है। विभाग के निदेशक दामोदर गौतम ने कहा है कि उनका विभाग पीएम के बयान के बाद थोरी में पुरातत्‍व अध्‍ययन करने को लेकर गंभीर है। उन्‍होंने कहा, 'विभाग की तरफ से विभिन्‍न मंत्रालयों के साथ मीटिंग्‍स हो रही हैं ताकि ठोरी में रिसर्च की संभावना पर विस्‍तार से चर्चा हो सके।' उन्‍होंने कहा है कि इस मसले पर विभाग की तरफ से विशेषज्ञों से भी सलाह ली जाएगी। हालांकि आर्कियोलॉजिक विभाग के पास थोरी में खुदाई शुरू करने का कोई आधार नहीं है।

Comments
English summary
Nepal: archaeological department plans to excavate 'Lord Ram's real birthplace' in Thori after PM KP Sharma Oli's claim.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X