क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नेपाल में अब नोट पर कुछ भी लिखा तो होगी तीन माह की सजा और देना पड़ेगा 5,000 रुपए जुर्माना

नेपाल की सरकार जल्‍द ही एक ऐसा नियम लाने वाली है जिसके बाद यहां पर अगर नोटों पर कुछ भी लिखा गया तो फिर उसे अपराध मानकर सजा देने का नियम बनाया जाएगा। नेपाल की मीडिया के मुताबिक सरकार 17 अगस्‍त से नियम को पूरे देश में लागू करने की योजना बना रही है।

Google Oneindia News

काठमांडू। नेपाल की सरकार जल्‍द ही एक ऐसा नियम लाने वाली है जिसके बाद यहां पर अगर नोटों पर कुछ भी लिखा गया तो फिर उसे अपराध मानकर सजा देने का नियम बनाया जाएगा। नेपाल की मीडिया के मुताबिक सरकार 17 अगस्‍त से नियम को पूरे देश में लागू करने की योजना बना रही है। इस नए नियम के बाद नोटों पर किसी भी तरह का मैसेज, उन्‍हें फाड़ने, जलाने, यहां तक कि उस पर एक लाइन खींचने को भी अपराध माना जाएगा। नेपाल की मीडिया की ओर से जारी रिपोर्ट्स पर अगर यकीन करें तो नेपाल राष्‍ट्र बैंक (एनआरबी) की ओर से देश के सभी बैंकों को इससे जुड़े आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही पूरे देश में इस नियम का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है।

nepal-cuurency-notes.jpg

जनता को भी किया सूचित

नेपाल की सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नेपाल क्रिमिनल प्रॉसिजर कोड एक्‍ट 2017 के मुताबिक अगर कोई भी नागरिक इन नियमों का उल्‍लंघन करता है तो फिर उसे तीन माह की सजा या फिर 5000 नेपाली रुपए बतौर जुर्माना अदा करने पड़ेंगे। जनता को भी इस बारे में जानकारी दे दी गई है। नेपाल राष्‍ट्र बैंक में चीफ करेंसी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की चीफ लक्ष्‍मी प्रपन्‍ना निरूला की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि नए कानून से करेंसी नोट का जीवनकाल बढ़ सकेगा और इससे एनआरबी की उन कोशिशों को भी सफलता मिलेगी जो रेवेन्‍यू की बचत को लेकर की जा रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल में अभी 458 अरब नेपाली रुपए चलन में हैं। इसमें से 30 प्रतिशत नोट लाइन खींचने और उन पर लिखे जाने के कारण खराब हो गए हैं। इसकी वजह से एनआरबी ने साफ नोटों का स्‍टॉक बढ़ाने के मकसद से अब गंदे नोट जारी करना बंद कर दिए हैं। निरूला ने कहा है कि इस तरह के नोटों का प्रयोग हालांकि अभी गैर-कानूनी नहीं है।

Comments
English summary
Nepal to introduce a law which will ban writing on currency notes.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X