क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार के पश्चिमी चंपारण में बॉर्डर के करीब हैलीपैड तैयार कर रहा है नेपाल

Google Oneindia News

काठमांडू। नेपाल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत के साथ वह लगातार सीमा विवाद को बढ़ाता जा रहा है। जो ताजा जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार ने बिहार के पश्चिमी चंपारण से सटी भारत-नेपाल सीमा के करीब ही एक हैलीपैड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। जून माह में भी नेपाली सेना ने उत्‍तराखंड में बॉर्डर के करीब एक हैलीपैड का निर्माण करना शुरू किया था। इसके अलावा उसने यहां पर अपने टेंट तक लगा लिए थे।

india-neal.jpg

यह भी पढ़ें-चीन की घुसपैठ मानने वाले डॉक्‍यूमेंट्स रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट से गायब!यह भी पढ़ें-चीन की घुसपैठ मानने वाले डॉक्‍यूमेंट्स रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट से गायब!

छोटे हैलीकॉप्‍टर की हो सकेगी लैंडिंग

अधिकारियों की तरफ से बताया गया है कि जो हैलीपैड नेपाल की तरफ से तैयार किया जा रहा है वह नरसही गांव के करीब है और अब पूरा होने की कगार पर है। यह जगह सशस्‍त्र सीमा बल (एसएसबी) की वाल्मिकी टाइगर रिजर्व (वीटीआर) में थारी बॉर्डर आउटपोस्‍ट (बीओपी) से बस कुछ ही दूर है। बेतिया जिले से इसकी दूरी करीब 80 किलोमीटर है और यह जिला पश्चिमी चंपारण का हेडक्‍वार्टर है। एसएसबी की 21वीं बटालियन के कमांडेंट राजेंद्र भारद्वाज ने हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स को बताया है कि उनकी जानकारी के मुताबिक हैलीपैड छोटे हैलीकॉप्‍टर की लैंडिंग के लिए है और कुछ ही दिन पहले इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ है। कुछ ही दिन पहले इस बात की जानकारी आई थी कि नेपाल, नरसही गांव के करीब सीमा पर हैलीपैड का निर्माण कार्य शुरू करने वाला है।

उत्‍तराखंड बॉर्डर पर भी गतिविधियां तेज

नेपाल लगातार उत्तराखंड में भारतीय सीमा पर सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा रहा है। अब उसने बॉर्डर पर हेलीपैड बनाना भी शुरू कर दिया है। उत्‍तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला से सटे बॉर्डर पर भी नेपाल की गतिविधियों में तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र मालपा के सामने नेपाल ने अपने इलाके में काली नदी के पास एक हेलीपैड तैयार किया है। इसके साथ ही यहां एक अस्थायी टिन शेड का निर्माण भी हुआ है। कहा गया कि नेपाल-भारत पर अपनी निर्भरता खत्म करने के लिए धारचूला से तिंकर तक पैदल रास्ते का निर्माण कर रहा है। इस काम में जुटे कर्मचारियों के रहने के लिए अस्थायी टिन शेड बनाए जा रहे हैं।

Comments
English summary
Nepal constructing a helipad at Indo- Nepal border along West Champaran of Bihar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X