क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया के इस देश में पेड़ लगाने के लिए होगा राष्‍ट्रीय अवकाश, पीएम मोदी से अपील भारत में भी हो ऐसा

Google Oneindia News

अंकारा। क्‍या आपने कभी पेड़ों के लिए किसी देश में राष्‍ट्रीय अवकाश के बारे में सुना है? आपका जवाब होगा, नहीं। लेकिन अब दुनिया में एक देश ऐसा है जहां पर पेड़ों की वजह से राष्‍ट्रीय अवकाश का ऐलान किया गया है। टर्की के राष्‍ट्रपति रेसेप तैयप एर्डोगान ने एक युवा की अपील पर पेड़ों के लिए नेशनल हॉलिडे की घोषणा की है। एर्डोगान से युवा ने ट्विटर पर अपील की थी और जिस तरह से राष्‍ट्रपति ने जवाब दिया, वह वायरल हो गया है। राष्‍ट्रपति ने घोषणा की है कि एक पूरे दिन देश के लोग पेड़ लगाएंगे और इसमें आम नागरिक ही नहीं सरकार के अधिकारी भी शामिल होंगे।

आइए एक हरे-भरे देश का निर्माण करें

आइए एक हरे-भरे देश का निर्माण करें

ट्विटर पर अनीस शाहीन नामक नागरिक की ओर से इस बात के लिए सरकार से अपील की गई थी। शाहीन ने अब हर नागरिक से कहा है कि वह इस पहल का हिस्‍सा बनें। शाहीन ने ट्विटर पर लिखा था, 'एक आइडिया है। हम क्‍यों नहीं 'ट्री प्‍लानिटिंग हॉलीडे की घोषणा कर देते? एक दिन जब देश के 82 मिलियन लोग जिसमें बच्‍चे और बूढ़े भी होंगे, पेड़ लगाएंगे।' शाहीन इस मैसेज में आगे लिखा था, आइए दुनिया के सामने एक उदाहरण पेश करते हैं और आने वाली पीढ़‍ियों हरे-भरे देश का निर्माण करने के लिए हाथ मिलाते हैं।'

55,000 लोगों ने दी प्रतिक्रिया

शाहीन का यह मैसेज देखते ही देखते वायरल हो गया। लोग इसे रि-ट्वीट करने लगे और टर्की के अधिकारियों का ध्यान भी इस पर गया। इन्‍हीं अधिकारियों में सबसे कम उम्र की सांसद रूमेस्‍या कडक भी शामिल थीं। कडक ने शाहीन को जवाब दिया और कहा कि यह कल उनकी सरकार का एजेंडा होगा। शाहीन और राष्‍ट्रपति के बीच जो मैसेज एक्‍सचेंज ह हुए उस पर 86,000 से ज्‍यादा लोगों ने प्रतिक्रिया दी थी।

जल्‍द ही दुनिया देखेगी हरा-भरा टर्की

जल्‍द ही दुनिया देखेगी हरा-भरा टर्की

कडक ने शाहीन से मुलाकात की और इसके बाद एक और मैसेज पोस्‍ट किया। कडक ने लिखा कि जल्‍द ही देश के लोगों को एक अच्‍छी खबर सुनने को मिलेगी। कडक ने लिखा, ' जल्‍द ही दुनिया का एक हरा टर्की देखने को मिलेगा और इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए।' इसके कुछ ही घंटों बाद राष्‍ट्रपति एर्डोगान ने भी इसका स्‍वागत किया और मैसेज पोस्‍ट किया।

भारत में भी हो ऐसी पहल

भारत में भी हो ऐसी पहल

एर्डोगान ने लिखा, 'बहुत ही अच्‍छा आइडिया है अनस और हमने हमेशा एक खुशहाल टर्की के लिए काम किया। हम आगे भी ऐसा करते रहेंग।' उन्‍होंने आगे लिखा, 'मेरे दोस्‍त और मैं इस बात की जिम्‍मेदारी लेता हूं कि देश में नेशनल ट्री प्‍लाटिंग डे होगा।' शाहीन ने लिखा था कि अगर ई और बकरीद जैसे धार्मिक उत्‍सवों पर छुट्टी होती है और इससे प्रेरित होकर पेड़ लगाने की भी छुट्टी होनी चाहिए। टर्की के शाहीन से प्रभावित होकर भारत में भी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील कर रहे हैं कि ऐसी एक पहल देश में भी होनी चाहिए।

Comments
English summary
National holiday for tree in Turkey declared by President Recep Tayyip Erdogan on the request of a young man.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X