क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2019 में बढ़ेगा आतंकवाद, होकर रहेगा विश्वयुद्ध, नास्त्रेदमस की ये भविष्यवाणी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। साल 2018 अब अपने अंतिम दौर से गुजर रहा है और साल 2019 आने की तैयारी में हैं, लोग अभी से न्यू ईयर प्लान बनाने में जुट गए हैं लेकिन इसी बीच फ्रांस के चर्चित भविष्यवक्ता नास्‍त्रेदमस की भविष्यवाणी ने लोगों को कुछ डरा सा दिया है, दरअसल भविष्यवक्ता नास्‍त्रेदमस के मुताबिक साल 2019 में काफी तबाही मचने वाली है जिसका असर समूचे विश्व पर पड़ेगा, उनके मुताबिक साल 2019 में काफी कुछ बुरा होने वाला है, जिससे विश्व का इतिहास-भूगोल दोनों ही बदल सकता है, यही नहीं भविष्यकर्ता ने लिखा है कि साल 2019 में आदमी आदमी को मार रहा होगा, आसमान से उड़ती हुई आग की गेंदे गिरेंगी और लोग असहाय हो जाएंगे, यही नहीं उन्होंने तीसरे विश्वयुद्द के बारे में भी लिखा है।

नास्त्रेदमस ने 2019 को लेकर की खतरनाक भविष्यवाणी

नास्त्रेदमस ने 2019 को लेकर की खतरनाक भविष्यवाणी

दरअसल नास्त्रेदमस ने 1555 तक किताब 'लीस प्रॉपर्टीज' में भविष्य को लेकर 942 कविताएं लिखी हैं, जिसके हिसाब से साल 2019 में तीसरा विश्वयुद्द शुरू हो सकता है, जो कि 27 सालों तक चल सकता है। नास्त्रेदमस की इस किताब में यूरोप में होनेवाले खाने के संकट और अमेरिका में एक प्रलयकारी तूफाने आने के बारे में भी लिखा है।

यह भी देखें: प्रियंका-निक के मुंबई रिसेप्शन की तस्वीरें, नीले लंहगे में दिखा 'देसी गर्ल' का जलवा यह भी देखें: प्रियंका-निक के मुंबई रिसेप्शन की तस्वीरें, नीले लंहगे में दिखा 'देसी गर्ल' का जलवा

सारी भविष्यवाणियां खतरनाक नहीं

सारी भविष्यवाणियां खतरनाक नहीं

यही नहीं नास्त्रेदमस के मुताबिक, एक सूर्य ग्रहण के दौरान गर्मी की सबसे अंधेरी रात होगी, जब सूर्य पर पूरी तरह से ग्रहण लग जाएगा तब एक आकाशीय पिंड गिरेगा जो दुनिया में तबाही लाएगा। हालांकि नास्त्रेदमस की सारी भविष्यवाणियां खतरनाक नहीं हैं, कुछ ऐसी भी हैं जो कि शुभ संकेत देती हैं।

धरती पर से प्रदूषण को दूर करने के उपाय होंगे

धरती पर से प्रदूषण को दूर करने के उपाय होंगे

उनके हिसाब से साल 2019 में दुनिया के बड़े देश साथ में मिलकर पर्यावरण को लेकर बड़ा फैसला लेंगे। इसके साथ-साथ मेडिकल साइंस के क्षेत्र में ऐसी तकनीक आएगी, जिससे इंसान 200 साल तक जिंदा रह सकेगा और धरती पर से प्रदूषण को दूर करने के उपाय होंगे वो भी बड़ी तेजी से।

प्राकृतिक आपदाओं का साल

प्राकृतिक आपदाओं का साल

यही नहीं आने वाला साल प्राकृतिक आपदाओं का भी साल होगा, विश्व के कई देश बाढ़ और भूकंप के गंभीर रूप से शिकार होंगे, जिसका असर कई सालों तक रहेगा। नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की है कि जानवर और मानव के बीच भविष्य में एक अविश्वसनीय संबंध कायम हो जाएगा।

कौन थे नास्त्रेदमस?

कौन थे नास्त्रेदमस?

नास्त्रेदमस का जन्म 14 दिसंबर 1503 को फ्रांस के एक छोटे से गांव में हुआ था। 16 शताब्दी में उन्होंने कविताओं के जरिए दुनिया के बारे में कई भविष्यवाणियां की थीं, जिनमें से बहुत सारी सही साबित हुईं और उसी के बाद से लोग नास्त्रेदमस पर भरोसा करने लगे।

कहीं सही तो कहीं गलत साबित हुए नास्त्रेदमस

कहा जाता है उन्होंने अपनी मृत्यु की भविष्यवाणी भी कई साल पहले ही कर दी थी। आपको बता दें कि इससे पहले नास्त्रेदमस ने तानाशाह हिटलर और अमेरिका में 9/11 हमलों को लेकर जो भविष्यवाणी की थी वो सही निकली थीं हालांकि, 1999 में धरती तबाह होने की भविष्यवाणी पूरी तरह से गलत भी रही है।

यह भी पढ़ें: Lunar Eclipse 2019: साल 2019 में आएंगे दो चंद्रग्रहणयह भी पढ़ें: Lunar Eclipse 2019: साल 2019 में आएंगे दो चंद्रग्रहण

Comments
English summary
Nastredamus Predictions for 2019 is very Horrible. heforesees that this time the world would witness a war not between two or more countries, but two directions.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X