NASA ने 2020 में अंतरिक्ष से क्लिक की गई 4 खूबसूरत स्पेस की तस्वीरें साझा कर पूछा ये सवाल
NASA: वर्ष 2020 में नासा ने अपने ट्विटर पर अपने आधिकारिक हैंडल पर कई रोचक और शैक्षणिक ट्वीट किए। नासा के आधिकारिक ट्विटर हैंड NASA Hubble Space Telescope पर वर्ष 2020 में साझा किए गए कई पोस्ट काफी चर्चा में रहे। स्पेस से अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा भेजी गई तस्वीरों को लोगों ने खूब पसंद किया और इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी। अब जबकि वर्ष 2020 खत्म हो रहा है तो नासा ने लोगों से वर्ष 2020 की चार तस्वीरों को साझा करके पूछा है कि कौन सी तस्वीर आपको सबसे ज्यादा पसंद आई।

लोगों से पूछा कौन सी तस्वीर उनकी पसंदीदा
2020 में नासा ने कई नई खोज की और लोगों तक रोचक जानकारियां पहुंचाई। ऐसे में आप जब इन तस्वीरों को देखेंगे को आपको बीते हुए समय की याद जरूर आएगी। नासा ने चार तस्वीरों को साझा करके उनकी राय मांगी है कि आखिर कौन से तस्वीर उनकी पसंदीदा है। इसके लिए नासा ने वोटिंग का विकल्प दिया है जहां जाकर आप नासा द्वारा साझा की गई तस्वीरों में से अपनी पसंदीदा तस्वीर को वोट दे सकते हैं।

चार तस्वीरें की साझा
नासा की ओर से 29 दिसंबर को यह ट्वीट साझा किया गया है। जिसमे लिखा गया है कि आप अपनी 2020 हबल इमेज को चुनिए और नीचे इसपर अपना वोट दीजिए। ये तस्वीर वर्ष 2020 में सर्वाधिक हार्ट रिएक्शन के आधार पर चुनी गई हैं। इन तस्वीरें में प्लैनेट काफी सुंदर दिखता है। जिन चार तस्वीरों को नासा ने साझा किया है उसमे कॉस्मिक रीफ की तस्वीर सबसे पहले है जिसमे जुपिटर को देखा जा सकता है। सबसे नीचे सैटर्न की तस्वीर है, वहीं नैप्यूट की खूबसूरत तस्वीर को भी नासा ने साझा किया है।

किस तस्वीर को मिले सर्वाधिक वोट
नासा द्वारा शुरू किए गए इस पोल में सर्वाधिक वोट अभी तक कॉस्मिक रीफ को मिला है। तकरीबन 53 फीसदी लोगों ने इस तस्वीर को सबसे ज्यादा पसंद किया है। वहीं दूसरे पायदान पर सैटर्न की तस्वीर है जिसे अभी तक तकरीबन 26 फीसदी लोगों ने पसंद की है, तीसरे नंबर जुपिटर की तस्वीर है जिसे तकरीबन 14 फीसदी लोगों ने पसंद किया है। चौथे पायदान पर नैप्टयून की तस्वीर है जिसे तकरीबन 5 फीसदी लोगों ने पसंद किया है। नासा के इस पोस्ट को हजारों लोगों ने लाइक किया और इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Vote to choose your favorite 2020 Hubble image in the poll below! ⬇️
These choices are based on our tweets of images released this year with the most ❤️s! Planets seemed to be pretty popular... 🪐 pic.twitter.com/YSMNsp7huA
— Hubble (@NASAHubble) December 29, 2020