'तस्वीर से नजरे हटा के दूर जा सको तो जानें' Whirlpool Galaxy की अद्भुत तस्वीरों पर NASA दावा
नई दिल्ली, 24 मई। नासा की और से जारी की गई स्पेस की अद्भुत तस्वीरों सो लोग अपनी आंखें नहीं हटा पा रहे । नासा ने इन्हें शेयर करते वक्त दावा किया है कि आप इन्हें देखोगे तो नजर नहीं हटा पाओगे। यूएस नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) की ओर से साझा की गई गैलेक्सी M51 की एक शानदार वाकई में लुभाने वाली हैं।

व्हर्लपूल गैलेक्सी को मई में आसानी से एक छोटे टेलीस्कोप से आसानी से देखा जा सकता है। नासा के अनुसार, एनजीसी 5195 आकाशगंगा के साथ घनिष्ठ मुठभेड़ के प्रभाव के रूप में आकाशगंगा की भुजाएं विशेष रूप से प्रमुख हैं। NGC 5195 एक छोटी पीली आकाशगंगा है जो M51 की एक भुजा के सबसे बाहरी सिरे पर मौजूद है। यह सैकड़ों मिलियन वर्षों से व्हर्लपूल गैलेक्सी से आगे निकल रहा है।
कहा गया कि इस 'हिप्नोटिक स्पाइरल गैलेक्सी' की इस तस्वीर को हबल के सर्वेक्षण के लिए हाई क्वालिटी के कैमरा से कैद किया गया था। तस्वीर शेयर किए जाने के बाद से, पोस्ट को 15 हजार से ज्यादा लाइक्स और 1877 सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं।
व्हर्लपूल गैलेक्सी को मई में आसानी से एक छोटे टेलीस्कोप से आसानी से देखा जा सकता है। नासा के अनुसार, एनजीसी 5195 आकाशगंगा के साथ घनिष्ठ मुठभेड़ के प्रभाव के रूप में आकाशगंगा की भुजाएं विशेष रूप से प्रमुख हैं। NGC 5195 एक छोटी पीली आकाशगंगा है जो M51 की एक भुजा के सबसे बाहरी सिरे पर मौजूद है। यह सैकड़ों मिलियन वर्षों से व्हर्लपूल गैलेक्सी से आगे निकल रहा है।
कहा गया कि इस 'हिप्नोटिक स्पाइरल गैलेक्सी' की इस तस्वीर को हबल के सर्वेक्षण के लिए हाई क्वालिटी के कैमरा से कैद किया गया था। तस्वीर शेयर किए जाने के बाद से, पोस्ट को 15 हजार से ज्यादा लाइक्स और 1877 सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं।
Fact Check: ऑस्ट्रेलिया पीएम एंथनी अल्बनीस की भगवा गमछे वाली तस्वीर का सच क्या है?
वहीं तस्वीर देखकर कई यूजर्स हैरान रह गए। कई ने इसे सुंदर तो कुछ ने कहा तस्वीर से नजरें नहीं हटाई जा रहीं। दरअसल, गैलेक्सी लगभग 31 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर नक्षत्र केन्स वेनाटिकी में स्थित है। नासा की ताजा तस्वीर में सर्पिल भुजाएं M51 की पहचान मौजूदगी बता रहीं है।