क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देखिए कितनी खूबसूरत लगती है Galaxy, Nasa के जेम्‍स वेब टेलिस्‍कोप ने भेजी आकाशगंगा की रोमांचक तस्वीरें

Google Oneindia News

वाशिंगटन, 10 मई: हर किसी को ब्रह्मांड के बारे में जानने की दिलचस्पी है। सितारें, ग्रह, आकाशगंगा, चांद और सूरज जैसी चीजों से जुड़ी जानकारी लोगों को हैरान करती हैं। वैज्ञानिक दिन-रात इसी से जुड़ी रिसर्च में लगे रहते हैं। इस बीच अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ( NASA) ने ब्रह्मांडीय इतिहास के हर फेज की स्टडी करने के लिए जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप (James Webb Space Telescope) को तैयार किया है। जिसके बाद अब टेलिस्‍कोप ने अपनी दमदार काबिलियत दिखाते हुए आकाशगंगा की बेहद खूबसूरत और रोमांचक फोटो भेजी है।

नासा ने ट्विटर पर शेयर की फोटो

नासा ने ट्विटर पर शेयर की फोटो

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप, जो जल्द ही हबल की जगह लेगा। उसने हमारी मिल्की वे के एक पड़ोसी उपग्रह आकाशगंगा की कुछ हैरान करने देने वाली इमेज कैप्चर की है। टेलिस्कोप की टेस्टिंग के दौरान खींची गई तस्वीरों को नासा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इमेज GIF एक धुंधली तस्वीर को साफ करता है और टिमटिमाते सितारों की तरह ग्रहों को दिखाता है।

पहले की तुलना में मिले रिजल्ट बेहद शानदार

पहले की तुलना में मिले रिजल्ट बेहद शानदार

यह इमेज 7.7 माइक्रोन पर दिखाई गई है, जो बड़े मैगेलैनिक बादल के एक हिस्से को दिखाती है। यह आकाशगंगा की एक छोटी उपग्रह आकाशगंगा है। आकाश के इस हिस्से में तारों का घना एरिया है। पोस्ट के मुताबिक नासा की पिछली इन्फ्रारेड वैधशाला, स्पिट्जर स्पेस टेलीस्कोप की तरफ से इकट्ठी की गई तस्वीरों की तुलना में रिजल्ट बेहद शानदार हैं। वेब टेलिस्कोप में बड़े प्राइमरी मिरर और बेहतर डिटेक्टर है, जो इन्फ्रारेड आकाश को और भी स्पष्टता के साथ देख सकते हैं। तस्वीरों को टेलिस्कोप के MIRI (मिड इन्फ्रारेड इंस्ट्रूमेंट) द्वारा लिया जाता है, जिसमें पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन से प्रकाश होता है। ये कार्बन और हाइड्रोजन अणु वैज्ञानिकों को इंटरस्टेलर गैसों के बारे में बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं।

Recommended Video

Research on Moon: चांद कैसे सोखता जा रहा है Earth Water? Facts about Moon | वनइंडिया हिंदी
 सितारों और आकाशगंगाओं को देखने में करता है मदद

सितारों और आकाशगंगाओं को देखने में करता है मदद

सोमवार को शेयर की गई इस पोस्ट को अब तक 8,300 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जेम्स वेब अब तक का सबसे शक्तिशाली टेलिस्कोप है और हबल टेलिस्कोप की जगह लेगा, जो नासा के प्रमुख खगोल भौतिकी मिशन के संचालन के बाद, जून 2022 के अंत के आसपास निर्धारित है। आपको बता दें कि यह टेलिस्कोप एक इंफ्रारेड एस्ट्रोनॉमी स्पेस टेलिस्कोप है। इसका काफी बढ़ा हुआ इन्फ्रारेड रिजॉल्यूशन। टेलिस्कोप की इन्फ्रारेड टेक्निक इसे 13.5 अरब साल पहले बने पहले सितारों और आकाशगंगाओं को देखने में मदद करता है।

हबल के लगभग 6 गुना लाइट कलेक्शन एरिया

हबल के लगभग 6 गुना लाइट कलेक्शन एरिया

बता दें कि नए टेलिस्कोप का प्राइमरी मिरर 18 हेक्सागोनल गोल्ड-प्लेटेड बेरिलियम मिरर सेगमेंट से बना है, जो हबल के 2.4 मीटर की तुलना में एक साथ 6.5-मीटर व्यास का मिरर बनाते हैं। वेब टेलिस्कोप का लाइट कलेक्शन एरिया लगभग 25 वर्ग मीटर है, जो हबल के लगभग 6 गुना है। नासा ने जेम्स वेब को 25 दिसंबर 2021 को फ्रेंच गुयाना (French Guiana) से एरियन 5 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया था।

NASA ने लॉंच किया जेम्स वेब टेलिस्कोप, आसान भाषा में समझिए क्या है धरती की नई 'टाइम मशीन'NASA ने लॉंच किया जेम्स वेब टेलिस्कोप, आसान भाषा में समझिए क्या है धरती की नई 'टाइम मशीन'

English summary
NASA's James Webb Telescope sent exciting pictures of galaxy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X