क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मंगल ग्रह पर एलियंस का घर तो नहीं! NASA के कैमरे में कैद हुई रहस्यमय दरवाजे की तस्वीर

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 14 मई। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने मंगल ग्रह (Mars) पर एक दरवाजे की खोज का दावा किया है। नासा के क्यूरियोसिटी रोवर को लाल ग्रह पर दरवाजे जैसी एक संरचना दिखी है। कैमरे में कैद तस्वीर मंगल की दुर्लभ तस्वीरों में से एक है। इस तस्वीर को देख साइंटिस्ट्स का भी माथा चकरा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि लोग इसे एलियंस के घर का दरवाजा बता रहे हैं।

नासा रोवर के कैमरे में कैद हुई तस्वीर

नासा रोवर के कैमरे में कैद हुई तस्वीर

नासा ने कहा कि Greenheugh Pediment नाम की इस भूवैज्ञानिक विशेषता को रोवर के मस्ट कैमरे ने कैप्चर किया गया है। दरवाजे जैसी यह चट्टान काफी बड़ी है।

NASA को मिली दुर्लभ तस्वीर

NASA को मिली दुर्लभ तस्वीर

नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) की ओर जारी हालिया तस्वीरों में एक असामान्य संरचना दिखाई देती है। यह मंगल गृह की इस तस्वीर में नक्काशीदार द्वार दिखता है। इस दुर्लभ तस्वीर को नासा ने साझा किया है।

लोग इसे बता रहे एलियंस का घर

लोग इसे बता रहे एलियंस का घर

नासा की ओर से शेयर की गई ताजा तस्वीर स्पेस साइंस के वैज्ञानिकों के शोध का नया विषय है। सोशल मीडिया पर इसे एलियंस के अस्तित्व से भी जोड़कर देखा जा रहा है। तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया यूजर अपनी- अपनी राय दे रहे हैं। कुछ ने इसे टूटी चट्टान बताया तो कहीं इसे एलियन के घर का दरवाजा बताया जा रहा है।

बड़ी चट्टान ने नीचे मिला रहस्यमय दरवाजा

बड़ी चट्टान ने नीचे मिला रहस्यमय दरवाजा

कहा जा रहा है कि मंगल पर यह दरवाजा चट्टानों के नीचे से बना हुआ है। दरवाजे का आकार देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह किसी दूसरी दुनिया का है। यह मंगल की सतह पर एक बड़ी चट्टान के नीचे है। हलांकि दरवाजे का रास्ता कहां जाता है इस बात अब तक अंदाजा नहीं लग पाया है।

नासा ने कहा रिसर्च की जरूरत

नासा ने कहा रिसर्च की जरूरत

रोवर की तस्वीर को लेकर अटकलों पर अब तक नासा का कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं लेकिन किसी भी नतीजे पर पहुंचने के लिए और अधिक रिसर्च की जरूरत है।इससे पहले भी रोवर ने मंगल के यूटोपिया प्लैनिटिया इलाके में वातावरण और मैदान पर फैले पानी और बर्फ के विशालकाय क्षेत्र की खोज की थी।

Comments
English summary
NASA Rover Spots picture of mysterious door captured in NASA camera
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X