क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऐसा नजर आता है चांद दिन में जब गुजरता है पृथ्‍वी के पास से

Google Oneindia News

कैलिफोर्निया। क्‍या आप जानते हैं कि धरती से नजर आने वाले चांद का दूसरा हिस्‍सा कैसा नजर आता है और यह कैसा लगता है जब धरती का चक्‍कर लगाता है। नासा ने अब चांद के दूसरे हिस्‍से की फोटोग्राफ जारी की है। नासा के डिस्‍कवर सैटेलाइट ने पृथ्‍वी से करीब 10 लाख मील की ऊंचाई से यह तस्‍वीरें ली हैं।

moon-nasa

16 जुलाई को ली गई फोटोग्राफ

पृथ्‍वी से हमें चांद का एक ही हिस्‍सा नजर आता है। इन तस्‍वीरों में खास बात है कि इसमें सूर्य की तेज रोशनी में चांद कैसा नजर आता है, इसे डिस्‍वकर ने काफी खूबसूरती के साथ कैद किया है। नासा की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि सैटेलाइट ने पिछली 16 जुलाई को यह फोटोग्राफ ली है।

यह फोटोग्राफ डिस्‍कवर ने पॉलीक्रोमेटिक इमेजिंग कैमरा यानी इपिक की मदद से ली है। इपिक ने दिन की रोशनी में तेजी से पृथ्‍वी का चक्‍कर लगाते चांद की काफी खूबसूरत तस्‍वीरें ली हैं। यह चांद का पिछला हिस्‍सा है जो हमें कभी नहीं नजर आता है।

ओजोन परत, धूल ऊंचाई और पानी के कणों के बीच से भी इस कैमरे ने 10 लाख मील की ऊंचाई से धरती की साफ तस्वीरें ली हैं। अगले माह से इपिक पृथ्‍वी का नियमित रूप से परीक्षण करेगा और उसमें आने वाले बदलावों की लगातार तस्वीरें जारी करेगा। करीब दो साल बाद डिस्कवर के अपनी कक्षा में गुजरते समय चांद और पृथ्वी की एकसाथ तस्वीरें मिली हैं।

पैसेफिक ओशिन से गुजर रहा चांद

इपिक ने जब यह तस्‍वीरें ली उस समय चांद पैसेफिक ओशिन और उत्‍तरी अमेरिका के ऊपर से गुजर रहा था। फोटोग्राफ के ऊपरी बाएं हिस्‍से की ओर उत्‍तरी ध्रुव यानी नॉर्थ पोल नजर आ रहा है। चांद का यह हिस्‍सा वर्ष 1959 के बाद दुनिया

के सामने आया है। उस समय सोवियत लूनस 3 स्‍पेसक्राफ्ट ने पहली तस्‍वीरें भेजी थी। इसके बाद से नासा ने कई बार यह तस्वीरें लेने की कोशिश की लेकिन सफलता अब मिल सकी है।

Comments
English summary
NASA releases picture of moon's dark side. NASA's satellite has captured this picture.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X