क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पृथ्वी के काफी करीब से गुजरेगा बड़ा एस्टेरॉयड, मच सकती है बड़ी तबाही

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। नासा ने पहले से ही एस्टेरॉयड 99942 एपोफिस के पहुंचने की तैयारी शुरू कर दी है जिसे 'God of Chaos' एस्टेरॉयड कहा जाता है। बताया जा रहा है कि लगभग 10 साल बाद यह पृथ्वी के काफी करीब से होकर गुजरेगा। नासा के वैज्ञानिक भी इस एस्टेरॉयड को लेकर काफी परेशान हैं क्योंकि ये एस्टोरॉयड नासा के सेटेलाइट्स के काफी करीब से गुजरने वाला है। 340 मीटर बड़ा एस्टेरॉयड 99942 एपोफिस पृथ्वी के काफी करीब से लगभग 19,000 मील के भीतर से गुजरेगा।

सबसे बड़े एस्टेरॉयड में से एक है

सबसे बड़े एस्टेरॉयड में से एक है

एपोफिस पृथ्वी की सतह के इतने करीब से गुजरने वाले सबसे बड़े एस्टेरॉयड में से एक है। इसे पृथ्वी के लिए संभावित खतरनाक साबित होने वाले एस्टेरॉयड की श्रेणी में रखा गया है। इसके लेकर दिक्कत ये है कि ये है कि ये अंतरिक्ष में स्थित नासा के कई संचार उपग्रहों के पास से होता हुआ गुजरेगा। यह पृथ्वी के करीब से गुजरते समय यदि किसी वजह से ये पृथ्वी से टकरा जाता है तो इसके परिणाम भयानक होंगे।

 पृथ्वी पर मचा सकती है तबाही

पृथ्वी पर मचा सकती है तबाही

वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि अगर यह पृथ्वी से टकराया तो धरती पर भयंकर भूस्खलन और तूफानन आ सकते हैं। जिसकी वजह से पूरी मानवजाती तक समाप्त हो सकती है। कुछ वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि पृथ्वी से इसके टकराने की उम्मीद बहुत कम हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस एस्टेरॉयड की गति और दिशा बदल जाएगी फिर भी ये पृथ्वी के बेहद करीब से होकर गुजरेगा। जिसका प्रभाव पृथ्वी पर इतना हो सकता है कि यहां भूस्खलन और तूफान जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।

बिना दूरबीन के आंखों से देख सकते हैं

बिना दूरबीन के आंखों से देख सकते हैं

रडार नासा के वैज्ञानिक मरीना ब्रोजोविक ने कहा कि 2029 में जब एपोफिस निटक होगा वो विज्ञान के दृष्टिकोण से देखे तो यह एक अविश्वसनीय अवसर होगा। वहीं खगोलविद डेविड फारोन्किया ने कहा कि हम पहले से ही जानते हैं कि पृथ्वी के करीब आते समय एपोफिस की कक्षा बदल जाएगी। वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है कि यह इतना करीब से गुजरेगा की इसको दुनिया के कुछ हिस्सों में रात के समय में बिना किसी दूरबीन के आंखों से देखा जा सकता है। यह अमेरिका के उपर से होते हुए हिंद महासागर को पार करेगा

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान के जलालाबाद में सिलसिलेवार बम धमाके, 66 की मौत

Comments
English summary
NASA preparing for colossal God of Chaos, which will skim past the earth in 10 years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X