क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NASA के परसिवरेंस रोवर ने फिर रचा इतिहास, मंगल पर बनाई ऑक्सीजन

Google Oneindia News

वॉशिंगटन, अप्रैल 22: अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के परसिवरेंस रोवर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। अंतरिक्ष एजेंसी ने बुधवार को बताया कि 6 पहियों वाले रोवर ने मंगल ग्रह के वायुमंडल से कुछ कार्बन डाइऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदल दिया। नासा के स्पेस टेक्नोलॉजी मिशन डायरेक्टोरेट के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर जिम रेउटर ने कहा कि मंगल पर ऑक्सीजन को कार्बन डाइऑक्साइड में बदलने का यह पहला अहम कदम है।

Recommended Video

NASA के Perception Rover ने Mars पर Oxygen बनाकर फिर रचा इतिहास | वनइंडिया हिंदी
nasa oxygen

स्पेस एजेंसी के अनुसार किसी ग्रह पर पहली बार ऐसा किया गया है। 20 अप्रैल को इस टेक्नोलॉजी को यूज किया गया था। इसके बाद अब भविष्य में होने वाली खोज के लिए एक रास्ता तैयार किया जा सकता है। इससे न केवल खोज के दौरान भविष्य में अतरिक्ष यात्रियों के लिए सांस लेने के लिए ऑक्सीजन का उत्पादन कर सकती है, बल्कि धरती से ऑक्सीजन को भारी मात्रा में राकेट के जरिए ले जाने के काम से भी मुक्ति मिल जाएगी।

मार्स ऑक्सीजन इन-सीटू रिसोर्स यूटिलाइजेशन एक्सपेरिमेंट यानि MOXIE एक गोल्डन बॉक्स है, जो कार बैटरी के आकार का है और रोवर के अंदर दाईं तरफ में लगा होता है। इसमें 'मैकेनिकल ट्री' डब किया है। यह कार्बन डाइऑक्साइड अणुओं को विभाजित करने के लिए बिजली और केमिस्ट्री का उपयोग करता है, जो एक कार्बन परमाणु और दो ऑक्सीजन परमाणुओं से बना होता है। यह बायप्रोडक्ट के रूप में कार्बन मोनोऑक्साइड भी पैदा करता है।

बॉब बालाराम पर गर्व: NASA के हेलीकॉप्टर को मंगल ग्रह पर भारतीय IIT इंजीनियर ने उड़ायाबॉब बालाराम पर गर्व: NASA के हेलीकॉप्टर को मंगल ग्रह पर भारतीय IIT इंजीनियर ने उड़ाया

अपने पहले रन में MOXIE ने 5 ग्राम ऑक्सीजन का उत्पादन किया, जो सामान्य गतिविधि करने वाले एक अंतरिक्ष यात्री के लिए लगभग 10 मिनट की सांस ऑक्सीजन के बराबर थी। MOXIE के इंजीनियर अब अधिक परीक्षण कर इसके उत्पादन को बढ़ाने की कोशिश करेंगे। इसे प्रति घंटे 10 ग्राम तक ऑक्सीजन उत्पन्न करने में सक्षम बनाया गया है। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इसे बनाया है। MOXIE को निकल मिश्र जैसी गर्मी प्रतिरोधी धातु से मिलाकार बनाया गया है।

English summary
nasa perseverance rover first time makes oxygen on mars
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X