जेम्स वेब दूरबीन पर आखिर तन ही गई टेनिस कोर्ट के आकार की छतरी

वॉशिंगटन, 05 जनवरी। सात टन की यह दूरबीन ही इतनी बड़ी है कि लॉन्च के लिए इसकी सनशील्ड और सोने की परत वाले मुख्य आईने को दोहरा करना पड़ा. सनशील्ड तो खास कर विशालकाय है. इसे गर्मी को महसूस करने वाले दूरबीन के सारे इंफ्रारेड उपकरणों को हमेशा शून्य डिग्री से नीचे छाया में रखने के लिए लगाया गया है और इसका आकार 70 फुट गुना 46 फुट है.
मोटर से चलने वाली तारों के इस्तेमाल से इसका अत्यंत पतली परतों को कसने में डेढ़ दिनों का समय लगा, जो अपेक्षित समय का आधा है. इसकी पांचवी और आखिरी परत के कस जाने के बाद ग्राउंड कंट्रोलरों ने खुशी मनाई और आपस में मुट्ठियां टकराईं.
मीठी सफलता
प्रोजेक्ट मैनेजर बिल ओक्स ने बॉल्टिमोर में कंट्रोल टीम को बताया, "यह वाकई एक बड़ा क्षण है. अभी भी काफी काम बाकी है जो हमें करना है लेकिन इस सनशील्ड को निकालना और लगना बहुत ही बड़ा काम था."
Why is @NASAWebb's sunshield shaped like a kite? In short, it's exactly the shape & size it needs to be.
— NASA (@NASA) January 4, 2022
The iconic profile lets the telescope tilt back and forth to observe more of the universe. Plus, it helps radiate heat from the sides. Take a look: https://t.co/YhpDZdWLb8 pic.twitter.com/TjCXoFivq9
इसे बनाने और बदलने में इंजीनियरों को कई साल लगे. एक बार तो एक वाइब्रेशन टेस्ट के दौरान इसे बांधने वाले दर्जनों क्लिप गिर गए थे. इस वजह से यह सफलता सब को और भी मीठी लग रही है, क्योंकि पहले कभी भी अंतरिक्ष में इस तरह का काम करने की कोशिश नहीं की गई थी.
सनशील्ड को हमेशा दूरबीन और सूरज, पृथ्वी और चांद के बीच में ही रखा जाएगा. सूरज की तरफ रहने वाली इसकी सतह को 110 डिग्री सेल्सियस तापमान तक सहने के लायक बनाया गया है.
अभी काम बाकी है
हर परत उसके ऊपर की परत से ज्यादा ठंडी है, जिसकी वजह से दूरबीन के संवेदनशील उपकरण माइनस 228 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी काम कर सकते हैं. यह कैप्टॉन नाम के हलके पदार्थ से बनी है जिस पर सिलिकॉन की परत भी चढ़ाई गई है. इसके ऊपर एक खास "रिपस्टॉप" भी लगा है जो उल्काओं से होने वाले नुकसान को कम करेगा.
We just finished deploying our sunshield today, but wait, there's more! #NASAWebb's secondary mirror is planned to be unfolded tomorrow, Jan. 5th, in the morning (Eastern time). Read more at the blog: https://t.co/tlNmsf2UL7 #UnfoldTheUniverse pic.twitter.com/MbO5YXNBIK
— NASA Webb Telescope (@NASAWebb) January 4, 2022
इस वीकेंड पर दूरबीन के आईनों को लगाया जाना है. 10 अरब डॉलर की लागत पर बनी यह दूरबीन 16 लाख किलोमीटर दूर अपने गंतव्य तक पहुंचने का आधा रास्ता पार कर चुकी है. गंतव्य तक यह कुछ ही और हफ्तों में पहुंच जाएगी लेकिन इसे पूरी तरह से तैनात होने में अभी करीब साढ़े पांच महीने और लगेंगे.
सीके/एए (एपी/एएफपी)
Source: DW