क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नासा ने बताया एस्‍ट्रोनॉट बनने में कमजोर नजर और उम्र नहीं कोई मजबूरी

Google Oneindia News

कैलिफोर्निया। नेशनल एरोनॉटिक्‍स एंड स्‍पेस एडमिनिस्‍ट्रेशन यानी नासा ने एक बार फिर से अपना स्‍पेशल कोर्स शुरू करने जा रही है। यह कोर्स खासतौर पर उन तमाम युवाओं के लिए जो नासा के साथ बतौर अंतरिक्ष विज्ञानी जुड़ना चाहते हैं।

नासा ने इस बाबत अपनी वेबसाइट पर जानकारियां दी है। 14 दिसबंर से शुरू हो रही इन क्‍लासेज के शुरू होने से पहले नासा ने उन पांच मिथ्‍स यानी भ्रांतियों को दूर किया है जिनके बारे में लोग बातें करते हैं।

एस्‍ट्रोनॉट दरअसल एक ग्रीक शब्‍द है जिसका मतलब होता है अंतरिक्ष का तैराक। नासा के मुताबिक अब जबकि उसकी क्‍लासेज शुरू होने वाली हैं तो ऐसे में संस्‍था चाहती है कि उन गलत‍फहमियों को दूर कर दिया जाए जो अंतरिक्ष विज्ञानी बनने से जुड़ी हैं।

मिथ-सारे एस्‍ट्रोनॉट्स होते हैं अनुभवी पायलट्स

मिथ-सारे एस्‍ट्रोनॉट्स होते हैं अनुभवी पायलट्स

सत्‍य-नासा के मुताबिक आपको एस्‍ट्रोनॉट बनने के लिए पायलट बनने की कोई जरूरत नहीं है। आपको किसी भी तरह के फ्लाइंग एक्‍सपीरियंस की कोई जरूरत नहीं हैं। अगर यह आपके पास है तो यह आपके लिए एक अतिरिक्‍त फायदे की तरह है।

मिथ-किसी भी एस्‍ट्रोनॉट को नहीं होता दृष्टि दोष

मिथ-किसी भी एस्‍ट्रोनॉट को नहीं होता दृष्टि दोष

नासा के मुताबिक अगर आपके पास 20/20 की दृष्टि नहीं है तो। सितंबर 2007 के बाद अब आंखों की सर्जरी जैसे पीआरके या फिर लेसिक को अब मंजूरी दे दी गई है। लेकिन आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि सर्जरी को एक वर्ष पूरा हो चुका हो और इसके बाद किसी भी तरह की कोई समस्‍या नहीं हुई हो।

मिथ-सभी एस्‍ट्रोनॉट्स के पास पीएचडी की डिग्री होती है

मिथ-सभी एस्‍ट्रोनॉट्स के पास पीएचडी की डिग्री होती है

सत्‍य-किसी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से एक बैचलर की डिग्री अति आवश्‍यक है। इसके अलावा एस्‍ट्रोनॉट बनने के लिए आपको किसी एडवांस डिग्री की आवश्‍यकता नहीं है।

मिथ-एस्‍ट्रोनॉट बनने के लिए मिलिट्री एक्‍सपीरियंस

मिथ-एस्‍ट्रोनॉट बनने के लिए मिलिट्री एक्‍सपीरियंस

नासा ने साफ कर दिया है कि अगर कोई भी युवा उसके किसी प्रोग्राम के लिए सेलेक्‍ट होता है तो उसे किसी भी तरह के मिलिट्री एक्‍सपीरियंस की कोई जरूरत नहीं है। नासा के मुताबिक एस्‍ट्रोनॉट बनने के लिए आपको किसी भी तरह के मिलिट्री एक्‍सपीरियंस की जरूरत नहीं है।

मिथ-एस्‍ट्रोनॉट बनने की उम्र होती है

मिथ-एस्‍ट्रोनॉट बनने की उम्र होती है

सत्‍य-नासा की मानें तो आप किसी भी उम्र में एस्‍ट्रोनॉट बन सकते हैं। नासा ने अपने प्रोग्राम के लिए उम्र सीमा 26 वर्ष से 46 वर्ष रखी है।

English summary
NASA's special program for future astronauts launched. Before the classes NASA clarifies the 5 myths about becoming an astronaut.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X