क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: स्‍टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस में नजर आई ट्रंप और नैंसी पेलोसी के बीच दुश्‍मनी!

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। मंगलवार को अमेरिकी कांग्रेस में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का एक और स्‍टेट ऑफ द यूनियन संबोधन समाप्‍त हो गया। इस दौरान स्‍पीकर नैंसी पेलोसी और ट्रंप के बीच तनातनी स्‍पष्‍ट नजर आई। तनातनी इस कदर थी कि ट्रंप ने नैंसी के साथ हाथ तक नहीं मिलाया। स्‍टेट ऑफ द यूनियन इस वर्ष ऐसे समय हुआ है जब राष्‍ट्रपति ट्रंप पर छह हफ्ते पहले डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत वाली प्रतिनिधि सभा में महाभियोग लगाया जा चुका है। ट्रंप के पहले कार्यकाल का यह आखिरी स्‍टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस था। इस वर्ष नवंबर में अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव होने हैं।

Nancy-pelosi.jpg

पेलोसी ने फाड़ी भाषण की कॉपी

ट्रंप का तीसरा व‍ार्षिक संबोधन दो पलों के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। जिस समय ट्रंप सदन में स्‍पीच के लिए पहुंचे, उन्‍होंने पेलोसी से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। इसके बाद अंत में स्‍पीकर ने राष्‍ट्रपति के भाषण की कॉपी को उस समय फाड़ना शुरू कर दिया जब वह अपना संबोधन पूरा कर रहे थे। अमेरिकी मीडिया की मानें तो ट्रंप का इस बार का भाषण ऐसा था जिसमें टीवी के लिए कई यादगार मौके थे जिन्‍हें कैद किया जा सकता था। ट्रंप ने इस दौरान प्रेसीडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम देने का ऐलान विवादित रेडियो होस्‍ट रश लिमबॉग को देने का ऐलान किया। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान पूरी मिलिट्री फैमिली सदन में मौजूद थी।

महाभियोग का जिक्र करने से बचे ट्रंप

ट्रंप ने अपने भाषण में महाभियोग का जिक्र नहीं किया। प्रतिनिधि सभा में पेलोसी चुपचाप राष्‍ट्रपति की सीट के पीछे बैठी थीं। ट्रंप के रवैये से वह काफी हैरान थीं और भाषण के दौरान व्‍यंग्‍यात्‍मक लहजे में हंस रही थीं। जब मीडिया ने पेलोसी से सवाल किया तो उन्‍होंने जवाब दिया कि उन्‍होंने हैंडशेक का हाथ इसलिए बढ़ाया क्‍योंकि यही बर्ताव का सही तरीका था। 79 वर्षीय पेलोसी ने कहा कि डेमोक्रेट कभी भी दोस्‍ती का हाथ बढ़ाने से पीछे नहीं हटते हैं। आपको बता दें कि ट्रंप के महाभियोग में पेलोसी ने सक्रिय भूमिका अदा की है। ट्रंप लगातार उन्‍हें एक झूठी महिला करार देते हैं। साथ ही वह कई ट्वीट में पेलोसी को नर्वस भी करार दे चुके हैं।

Comments
English summary
Nancy Pelosi rips up copy of Donald Trump's State of the Union speech following divisive address.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X