क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

-25 डिग्री में बिना कपड़ों के जिंदगी की भीख मांग रहे थे 39 लोग, देखते-देखते बन गए लाश

Google Oneindia News

लंदन। एक लॉरी के अंदर 39 लाशें, इस घटना और इसके रहस्‍य के जांच में यूनाइटेड किंगडम (यूके) की अथॉरिटीज का सिर चकरा गया है। लॉरी के दरवाजे और इसकी दीवारों पर अब खून के निशान मिले हैं। इस बात से पर्दा एजेंसियों ने शुक्रवार रात उठाया है। वहीं अब यह जानकारी भी सामने आ रही है कि लॉरी में जो शव मिले हैं उनमें से चीनी नागरिकों के अलावा कुछ लोग वियतनाम के रहने वाले भी थे। वहीं जिस कंटेनर में शव मिले हैं, उसका तापमान भी बहुत कम था। इस मामले में अब तक पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।

लॉरी में मिले खून के निशान

लॉरी में मिले खून के निशान

शवों पर या तो बहुत कम कपड़े हैं या फिर बिल्‍कुल भी कपड़े नहीं हैं। लॉरी के दरवाजे के अंदर की तरफ और लॉरी की दरवाजों पर मिले खून के निशान से इस बात की पुष्टि होती है कि पीड़‍ितों ने आखिरी मौके पर उनकी जान बख्‍शने की अपील की थी। यह ट्रक बेल्जियम के जीब्रुगी से होते हुए यूके के एसेसेक्‍स पहुंचा था। अथॉरिटीज की मानें तो यह मानव तस्‍करी का मामला है और कई ऐसी बातें अब सामने आ रही हैं जो चौंकाने वाली हैं। सूत्रों की ओर से बताया गया है कि जो लाशें मिली हैं उनमें से छह लोग वियतनाम के रहने वाले थे। लॉरी बुधवार को एसेसेक्‍स के प्‍योरफ्लीट में मिली है।

 मां को किया मैसेज नहीं ले पा रही हूं सांस

मां को किया मैसेज नहीं ले पा रही हूं सांस

माना जा रहा है कि ये वियतनामी प्रवासी, नॉर्दन वियतनाम के कैन लोग डिस्‍ट्रीक्‍ट के रहने वाले थे। इन्‍होंने मदद के लिए दरवाजे को काफी देर तक पीटा था और जब इनकी लाशें मिली तो इनके चेहरे से झाग निकल रहा था। इस नए खुलासे के अलावा नॉर्दन आयरलैंड से 48 साल के शख्‍स को स्‍टैनस्‍टेड एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। इस शख्‍स को इंसानों की तस्‍करी करने और हत्‍या के शक में गिरफ्तार किया गया है।वियतनाम की 26 साल की महिला जिसका नाम फैम थी ट्रा माइ बताया जा रहा है, उसने अपनी मां को कई डराने वाले मैसेज भेजे थे। उसने लिखा था, 'मैं आपसे प्‍यार करती हूं' और इस लॉरी में दम घुट रहा है क्‍योंकि वह सांस नहीं ले पा रही है।

 फोन किया स्विच ऑफ

फोन किया स्विच ऑफ

इस महिला ने स्‍मगलर्स को 30,000 पौंड से ज्‍यादा की रकम अदा की थी। इस रकम के बाद वह बेहतर जिंदगी की उम्‍मीद में चीन से होते हुए यूके आना चाहती थी। एक और वियतनामी नागरिक के परिवार की ओर से दावा किया गया है कि 19 साल की उनकी रिश्‍तेदार ने मंगलवार को आखिरी बार उनसे सुबह 6:20 मिनट पर कॉल किया था। इस महिला ने उन्‍हें बताया था कि वे सभी एक कंटेनर में जा रहे हैं और इसलिए उसे अपना फोन स्विच ऑफ करना पड़ेगा।

स्‍मगलर ने कम किया तापमान

स्‍मगलर ने कम किया तापमान

बताया जा रहा है कि जिस लॉरी में शव मिले हैं, वह दरअसल एक मौत का रेफ्रिजरेटर था जिसका तापमान था -25 डिग्री से भी कम था। विशेषज्ञों की मानें तो स्‍मगलर्स ने लोगों को यह कहा होगा कि टेंप्रेचर बस -4 डिग्री है और ज्‍यादा ठंडा नहीं है आपको बस ठीक से गर्म कपड़े पहनने हैं। इसके बाद उसने तापमान -20 डिग्री और कम कर दिया होगा क्‍योंकि अगर पुलिस ऑफिसर्स किसी रेफ्रिजरेटेड लॉरी को -4 डिग्री तापमान पर देखेंगे तो उन्‍हें शक हो जाएगा। ब्रिटेन में यह अब तक की सबसे बड़ी मर्डर इनवेस्टिगेशन बन गई है।

Comments
English summary
Naked lorry victims fought to escape and banged for help in Essex, UK.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X