क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस शख्‍स के पेट पर से गुजर गया 6 टन कचरे से लदा ट्रक, सिक्स पैक एब्स ने बचाई जिंदगी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। 2 टन का ट्रक अगर किसी के उपर से निकल जाए तो सोचिए उसकी क्‍या हालत होगी। सोचने से ही शायद आपके रौंगटे खड़े हो जाएं। लेकिन एक शख्‍स ऐसा भी है जिसके ऊपर से यह भारी भरकम गाड़ी गुजर गई, फिर भी उसे ज्याद चोट नहीं आई। उसका कहना है उसके सिक्स पैक एब्स की वजह से उनकी जान बच गई। जी हां यूके के नॉर्विच में एक आदमी के ऊपर से कचरे से लदा ट्रक निकल गया। घटना के दौरान शख्स पार्क में धूप सेंक रहा था। इस आदमी का नाम जैक मूरे है और वह अर्लहम पार्क में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मौजूद थे। इसी दौरान कचरा उठाने वाली एक लॉरी वहां पहुंची और मूरे के ऊपर से गुजर गई। साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड भी गाड़ी की चपेट में आ गईं।

फेफड़े और लीवर को पहुंचा है नुकसान

फेफड़े और लीवर को पहुंचा है नुकसान

इस हादसे में जैक के फेफड़ों और लीवर को नुकसान पहुंचा है। लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि जैक की अच्छी फिटनेस ने उन्हें गंभीर नुकसान होने से बचा लिया। डॉक्टर्स ने जैक को बताया कि वो खुशकिस्मत रहें जो उन्हें गंभीर चोट नहीं आईं। उनकी पेट की अधिक मांसपेशियों (सिक्स पैक एब्स) ने उन्हें बचा लिया। डॉक्टर ने उनसे यह भी कहा कि वो एक स्वस्थ इंसान है, इसलिए वह जल्द ही बेहतर हो जाएंगे।

क्‍या कहना है जैक का

क्‍या कहना है जैक का

जैक‍ मूरे ने बताया कि उन्होंने ट्रक पर उस समय ध्यान दिया जब वह सिर्फ 1 फुट दूर रह गया था और उनके पास अपने बचाव के लिए बिल्कुल भी समय नहीं था। ट्रक मूरे के पेट पर चढ़ गया और घटना के बाद साफ तौर पर उनके पेट पर टायरों के निशान नजर आने लगे।

ड्राइवर को निकाला गया नौकरी से

ड्राइवर को निकाला गया नौकरी से

इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया गया है।साथ ही उस पर 195 पाउंड यानी लगभग 19 हजार रुपये का फाइन लगाया गया है।

Comments
English summary
'My six-pack saved my life': Gym addict's miracle escape after being run over by a two-ton truck.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X