क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Beirut blast: उत्‍तर प्रदेश के मेरठ की जर्नलिस्‍ट आंचल वोहरा भी ब्‍लास्‍ट में घायल, तस्‍वीरों में दिखाई तबाही

Google Oneindia News

बेरूत। मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में एक जोरदार ब्‍लास्‍ट हुआ। किसी परमाणु परीक्षण की तरह हुए इस ब्‍लास्‍ट ने 135 लोगों की जान ले ली है तो वहीं 5,000 लोग जख्मी हैं। इस ब्‍लास्‍ट में भारती की एक जर्नलिस्‍ट आंचल वोहरा भी जख्‍मी हुई हैं। आंचल ने अपने ट्विटर हैंडल पर ब्‍लास्‍ट की भयावहता को साझा किया है। आंचल उत्‍तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली हैं और उनकी पोस्‍ट्स अब तेजी से वायरल हो रही हैं।

यह भी पढ़ें-बेरूत में बम धमाके पर पीएम मोदी ने जाहिर किया दुखयह भी पढ़ें-बेरूत में बम धमाके पर पीएम मोदी ने जाहिर किया दुख

व्‍यॉइस ऑफ अमेरिका की रिपोर्टर

व्‍यॉइस ऑफ अमेरिका की रिपोर्टर

आंचल, उत्‍तर प्रदेश की रहने वाली हैं। ब्‍लास्‍ट के दौरान उनका पूरा घर पूरी तरह से तहस-नहस हो गया और आंचल ने इसकी फोटोग्राफ्स को ट्वीट किया है। आंचल, व्‍यॉइस ऑफ अमेरिका के लिए काम करती हैं और संगठन के लिए बेरूत से साउथ एशिया की रिपोर्टिंग करती हैं। आंचल अल-जजीरा के लिए भी आर्टिकल्‍स लिखती हैं और टाइम्‍स अखबार के लिए फॉरेन पॉलिसी सेक्‍शन में कॉन्‍ट्रीब्‍यूट करती हैं। ब्‍लास्‍ट वाली जगह से उनका घर बस डेढ़ किलोमीटर ही दूर है। आंचल ने फोटोग्राफ्स ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे घर पर बम गिरा है और मेरा खून बह रहा है।' आंचल का पूरा परिवार मेरठ जिले के शास्‍त्रीनगर मोहल्‍ले में रहता

है।

Recommended Video

Lebanon explosion: Beirut में जोरदार धमाका, 78 लोगों की मौत | वनइंडिया हिंदी
दोस्‍तों ने पूछा हाल-चाल

दोस्‍तों ने पूछा हाल-चाल

आंचल वोहरा ने ट्वीट के जरिए जिस तरह का मंजर बताया, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि डेढ़ से दो किलोमीटर के दायरे में विस्फोट का असर कितना खौफनाक रहा होगा। विस्फोट के बाद से आंचल के परिवार के लोग ही नहीं मेरठ के लोग भी आंचल का हालचाल जानने के लिए चिंतित हैं। आंचल के दोस्‍त भी उन्‍हें लगातार मैसेज और कॉल कर रहे हैं। हालांकि अब वह ठीक हैं और उन्‍होंने इलाज करने वाली टीम के साथ फोटोग्राफ शेयर की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना के प्रति अपनी संवेदनाएं जताई थीं।

ब्‍लास्‍ट क्‍यों हुआ, कोई जानकारी नहीं

अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि ब्‍लास्‍ट क्‍यों हुआ। वहीं अधिकारियों का कहना है कि बेरूत में जो ब्‍लास्‍ट हुआ वह बंदरगाह पर असुरक्षित तरीके से कई वर्षों से ऐसे ही पड़े विस्‍फोटकों की वजह से यह घटना हुई है। न्‍यूज एजेंसी एपी के मुताबिक पास की एक बिल्डिंग में एक धमाका हुआ और दूसरा ब्‍लास्‍ट बेरूत के बंदरगाह पर हुआ। लेबनान के पीएम हसन दियाब ने पांच अगस्‍त को एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। लेबनान में भारत के राजदूत सुहैल एजाज का कहना है कि बेरूत में बसे भारतीयों के साथ संपर्क किया जा रहा है।

भारतीय दूतावास सु‍रक्षित

भारतीय दूतावास सु‍रक्षित

वहीं दूतावास के किसी अधिकारी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। एजाज का कहना है कि कई बिल्डिंग्‍स जो सेंट्रल बेरूत में हैं, वही ब्‍लास्‍ट की चपेट में आई हैं। मंगलवार को लेबनान के स्‍थानीय समयानुसार शाम छह बजकर दस मिनट पर लेबनान की राजधानी बेरुत के बंदरगाह क्षेत्र में हुए भीषण बम विस्फोट ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। विशेषज्ञों और धमाके के वीडियों से संकेत मिलता है कि लेबनान की राजधानी बेरूत में हुआ धमाका पटाखों और अमोनियम नाइट्रेट के प्रयोग से और भयानक हो गया। ब्‍लास्‍ट के जो वीडियोज आए हैं उसमें नजर आ रहा है कि भारी धमाके से कुछ देर पहले तक लपटों से निकल रहे धुंए के भीतर चिंगारी और रोशनी दिख रही है।

Comments
English summary
My house bombed, I am bleeding: Indian journalist Anchal Vohra says after Beirut Blast.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X