क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेयानएयर के सीईओ ने दिया विवादित बयान, कहा-मुसलमान होते हैं आत्‍मघाती हमलावर

Google Oneindia News

लंदन। प्रतिष्ठित ब्रिटिश एयरलाइंस कंपनी रेयानएयर के सीईओ की तरफ से आए बयान ने विवाद पैदा कर दिया है। सीईओ माइकल ओ लियरी ने एयरपोर्ट्स पर मुसलमानों की अतिरिक्‍त चेकिंग की मांग की है। उनका कहना है कि मुसलमान पुरुष ज्‍यादातर आतंकी होते हैं इसलिए जरूरी है कि एयरपोर्ट्स पर उनकी चेकिंग में सावधानी बरती जाए। उनके इस बयान के बाद उन पर नस्‍लभेद के आरोप लग रहे हैं। रेयान माइकल ने यह बात एक इंटरव्‍यू में कही है जो शनिवार को पब्लिश हुआ है। माइकल ने यह बात उस समय कही है जब उनसे एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़े मसलों पर सवाल पूछा गया था।

ryanair-cro

एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा की मांग

टाइम्‍स अखबार के साथ इंटरव्‍यू में माइकल ने कहा, 'बॉम्‍बर्स कौन होते हैं? वे ऐसे सिंगल पुरुष हैं जो अपनी क्षमता पर सफर करते हैं। अगर आप बच्‍चों वाले परिवार के साथ सफर कर रहे हैं तो फिर इस बात के चांस काफी कम हैं कि आप किसी को उड़ाने के बारे में सोचेंगे भी नहीं।' इसके बाद उन्‍होंने कहा, 'आप कुछ बातें नहीं कह सकते हैं क्‍योंकि यह नस्‍लभेद है। लेकिन मुसलमान पुरुषों पर शक होता है। तीस साल पहले तक यह स्थिति आयरिश पुरुषों के साथ थी।' मुस्लिम काउंसिल ऑफ ब्रिटेन के प्रवक्‍ता ने माइकल को इस्‍लामोफोबिया से ग्रसित बताया है। 58 साल के माइकल के मुताबिक यह एक बड़ा खतरा है जो आने वाले समय में बढ़ने वाला है। रेयानएयर के सीईओ ने पहली बार कोई ऐसा बयान दिया है ऐसा नहीं है और वह पहले भी इस तरह के विवादित बयान दे चुके हैं। माइकल ने एक बार कहा था कि ऐसे यात्री जो मोटे हैं उन पर फैट टैक्‍स लगना चाहिए और साथ ही टायॅलेट यूज करने पर यात्रियों से फीस लेनी चाहिए। माइकल ने एक बार तो यहां तक कह दिया था कि पर्यावरणविदों को गोली से मार देना चाहिए।

Comments
English summary
Ryanair CEO Michael O' Leary says Muslim men should be profiled at airports.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X