क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संसद में चल रही थी बहस, सांसद जी ने सदन में अचानक पूछ लिया, मुझसे शादी करोगी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। संसद की कार्यवाही ज्‍यादातर बोरिंग ही होती है अगर किसी रोचक विषय पर बहस न चल रही हो। अगर कोई सांसद अपनी गर्लफ्रेंड को कार्यवाही के दौरान ही शादी के लिए प्रपोज कर दे तो यह अचानक ही इंट्रेस्टिंग हो जाती है। भारत में तो ऐसी किसी घटना की उम्‍मीद कम है लेकिन इटली की संसद में ऐसी घटना पिछले दिनों हुई है। यहां पर एक सांसद महोदय ने अपनी गर्लफ्रेंड को उस समय प्रपोज कर दिया जब सदन में भूंकप पर बहस जारी थी।

भूकंप पर हो रही थी बहस

भूकंप पर हो रही थी बहस

ब्रिटिश अखबार डेली मेल की ओर से दी गई खबर के मुताबिक इटली के वित्‍त मंत्री फ्लैवियो डी मुरो संसद में भूकंप के मसले पर बहस कर रहे थे। इसी दौरान वह इमोशनल हो गए और उन्‍होंने अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर डाला। मुरो ने अपनी गर्लफ्रेंड के सामने डायमंड रिंग भी पेश कर दी। मुरो ने जिस समय अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया उस समय वह देश के अलग-अलग हिस्‍सों में आए भूकंप के बाद सरकारी कामकाज की जानकारी सदन को दे रहे थे।

गर्लफ्रेंड ने प्रपोजल को किया एक्‍सेप्‍ट

गर्लफ्रेंड ने प्रपोजल को किया एक्‍सेप्‍ट

सदन में सरकारी काम को लेकर बहस भी जारी थी। इसी दौरान मुरो ने भाषण देते हुए ही अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। उन्‍होंने अपनी गर्लफ्रेंड को अंगूठी दिखाई और पूछा, ' एलिसा मुझसे शादी करोगी?' यह सुनकर वहां मौजूद सांसद तालियां बजाने लगे और कुछ सांसदों ने उन्हें गले से भी लगा लिया. 33 साल के सांसद और मंत्री मुरो साल 2016 में देश में आए भूकंप पर सरकार के किए गए कामों का ब्यौरा दे रहे थे। डेली मेल का कहना है कि गर्लफ्रेंड एलिसा ने भी मुरो के प्रपोजल को एक्‍सेप्‍ट करके शादी के लिए हां कर दी।

स्‍पीकर हुए सांसद से नाराज

स्‍पीकर हुए सांसद से नाराज

मुरो, इटली की लीग पार्टी के नेता हैं और प्रपोज करने के बाद वह अपनी सीट से उठकर गर्लफ्रेंड एलिसा की सीट तक भी गए। मगर मुरो का यह मैरिज प्रपोजल सदन के स्‍पीकर को पसंद नहीं आया। स्‍पीकर रॉबर्टो फिको अपने चैंबर से उठे और उन्‍होंने मुरो से कहा, 'सांसद मुरो मैं आपकी भावनाओं को समझ सकता हूं लेकिन बहस में हस्‍तक्षेप करके आप अपने इस मकसद को पूरा करें, य‍ह सही बात नहीं है।'

सोशल मीडिया पर वायरल घटना

सोशल मीडिया पर वायरल घटना

घटना की जानकारी सामने आते ही इससे जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। जब दुनिया भर के संसदों से मोबाइल पर पॉर्न क्लिप देखने या फिर सांसदों के सोने की खबरें आती हों, तो उस समय इस तरह की खबरों का आना वाकई लोगों को कुछ देर के लिए मुस्‍कुराने का मौका देता है।

Comments
English summary
MP proposes to his girlfriend in the parliamentary in Italy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X