क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका के एक स्‍कूल ने 5 साल की लड़की के ड्रेस पर जताया ऐतराज, कंधा दिखने पर बदलवा दिए कपड़े

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। ''पहनावा" वह चीज, जिससे हर मनुष्‍य जुड़ा है। मगर जैसे ही इसे महिलाओं की दुनिया से जोड़ते हैं तो समाज के लोगों के नथुने फुलने शुरू हो जाते हैं। उनकी मुठ्ठियां और भौहें तन जाती है। यहां तक होता तो भी ठीक था, फतवे तक जारी होने लगते हैं। ये सिर्फ किसी एक देश या समुदाय की बात नहीं बल्‍कि पूरी दुनिया में ऐसा होता है। हाल ही में दुनिया में सबसे खुली सोच के लिए माना जाने वाले अमेरिका में भी ऐसा हुआ है वो भी स्‍कूल में और 5 साल की बच्‍ची के साथ। जी हां अमेरिका के एक स्‍कूल ने 5 साल की एक लड़की की फ्रॉक को आपत्तीजनक बताते हुए उसे अपने कंधे ढंकने के लिए कह दिया। यहां तक कि स्कूल में लड़की के कपड़े भी बदल दिए गए। बच्‍ची का नाम हारमनी है और वो अपने मां-बाप के साथ मिनिसोटा में रहती है।

स्‍कूल की जब इस हरकत के बारे में बच्‍ची की मां को पता चला तो उन्‍होंने सोशल मीडिया पर स्‍कूल को जमकर पाठ पढ़ाया। हारमनी की मां एमिली ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया। बाद में स्‍कूल प्रशासन ने अपनी गलती मानी और माफी मांगी। एमिली ने फेसबुक पर लिखा- 'एक मां होने के नाते, मैं अपनी बेटी को यह सीख कैसे दूं कि वह अपने शरीर से प्‍यार करे। जबकि लोग उसे यह कह रहे हैं कि उसे 'प्राइवेसी की जरूरत' है। आख‍िर एक पांच साल की बच्‍ची के कंधे में ऐसा क्‍या है? ऐसा क्‍यों है कि उसके कंधों के नहीं ढके होने को स्‍कूल में में श‍िक्षा से पहले रखा गया?'

एमिली ने आगे लिखा कि आखिर उस ड्रेस में ऐसा क्‍या था कि इसे गलत तरीके से देखा गया। उन्‍होंने फेसबुक पर सवाल उठाया कि वह 5 साल की है और उसे सेक्‍सुअलाइज्‍ड क्‍यों किया जा रहा है। जब मैं हारमनी को देखा तो मैंने उससे पूछा कि तुमने टी-शर्ट क्‍यों पहन रखी है तो उसने बताया कि मुझे स्‍कूल में कहा गया कि तुम्‍हें प्राइवेसी की जरूरत है इसलिए तुम्‍हें कुछ और पहनना होगा। एमिली ने कहा कि जब मैंने अपनी बेटी से पूछा कि तुमसे जब ये कहा गया कि ये पूछने पर तुम्‍हें कैसे लगा तो वो रोनी लगी। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर जैसे ही ये पोस्ट शेयर हुई वैसे ही वायरल हो गई और अभी तक इसके 27 हज़ार से ज्यादा शेयर हो चुके हैं और 11 हजार से ज्यादा कमेंट इसपर आ चुके हैं। अधिकतर लोगों का ये कहना है कि इतनी छोटी बच्ची को ये बता दिया गया कि उसका शरीर उसकी शिक्षा से ज्यादा जरूरी है।

शादी से इनकार करने पर सिरफिरे ने लड़की को चलती ट्रेन के नीचे धकेलने की काशिश की, देखिए खौफनाक VIDEOशादी से इनकार करने पर सिरफिरे ने लड़की को चलती ट्रेन के नीचे धकेलने की काशिश की, देखिए खौफनाक VIDEO

Comments
English summary
Mother gets angry after school makes 5 years old girl change clothes and 'cover her body'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X