क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

20 सालों तक छात्रों के साथ यौन दुर्व्यवहार करता रहा डॉक्टर, मरने के बाद शुरू हुई जांच

अमेरिका की ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी के करीब 100 छात्रों ने एक मृत स्कूल डॉक्टर पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। एथलेटिक डिपार्टमेंट और मेडिकल स्टाफ द्वारा 20 साल तक रखे गए डॉक्टर रिचर्ड स्ट्रॉस पर अपने कार्यकाल के दौरान छात्रों से यौन दुर्व्यवहार का आरोप है।

Google Oneindia News
Sexual Misconduct

ओहियो। अमेरिका की ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी के करीब 100 छात्रों ने एक मृत स्कूल डॉक्टर पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। यूनिवर्सिटी के एथलेटिक डिपार्टमेंट और मेडिकल स्टाफ द्वारा 20 साल तक रखे गए डॉक्टर रिचर्ड स्ट्रॉस पर अपने कार्यकाल के दौरान छात्रों से यौन दुर्व्यवहार का आरोप है। रिचर्ड स्ट्रॉस की मौत साल 2005 में हुई थी और अब इसके करीब 13 साल बाद उन्हें लेकर ये खुलासा हुआ है। यूनिवर्सिटी की तरफ से अब तक 200 से ज्यादा छात्रों से पूछताछ की जा चुकी है, जिसमें से 100 छात्रों ने पीड़ित होने की बात कबूली है।

100 छात्रों ने कहा, डॉक्टर ने किया था यौन दुर्व्यवहार

100 छात्रों ने कहा, डॉक्टर ने किया था यौन दुर्व्यवहार

अमेरिका की ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी अपने एक पुराने डॉक्टर पर लगे यौन दुर्व्यवहार के कारण सुर्खियों में है। यूनिवर्सिटी में एथलेटिक डिपार्टमेंट और मेडिकल स्टाफ में दो दशक तक डॉक्टर रहे मृत रिचर्ड स्ट्रॉस पर 100 छात्रों ने यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। ये नया खुलासा तब हुआ जब पांच यूनिवर्सिटी रेसलर्स ने ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी पर स्ट्रॉस के खिलाफ कोई एक्शन न लेने का केस ठोका।

Idiot टाइप करने पर डोनाल्ड ट्रंप की फोटो दिखा रहा गूगलIdiot टाइप करने पर डोनाल्ड ट्रंप की फोटो दिखा रहा गूगल

20 साल तक बच्चे होते रहे डॉक्टर का शिकार

20 साल तक बच्चे होते रहे डॉक्टर का शिकार

रिचर्ड स्ट्रॉस यूनिवर्सिटी में 1970 से लेकर 1990 तक स्पोर्ट्स, स्कूल के मेडिकल सेंटर और छात्रों के हेल्थ क्लीनिक में फिजिशियन थे। साल 1998 में वो अपनी नौकरी से रिटायर हो गए थे। 2005 में स्ट्रॉस ने आत्महत्या कर ली थी। इसके इतने सालों बाद उनपर छात्रों से यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं। ये आरोप सबसे पहले अप्रैल में सामने आए जब यूनिवर्सिटी ने स्ट्रॉस के खिलाफ जांच शुरू की। यूनिवर्सिटी की तरफ से नियुक्त वकील अब तक 200 से ज्यादा छात्रों से पूछताछ कर चुके हैं।

यूनिवर्सिटी स्टाफ पर एक्शन न लेने का आरोप

यूनिवर्सिटी स्टाफ पर एक्शन न लेने का आरोप

ये भी खबरें आ रही हैं कि यूनिवर्सिटी के स्टाफ को छात्रों से हो रहे यौन दुर्व्यवहार के बारे में मालूम था। ये आरोप यूनिवर्सिटी के 14 खेलों और छात्रों के क्लिनिक के मरीजों मे 1979 से 1997 के बीच लगाए हैं। इस पूरे स्कैंडल में रिपब्लिकन पार्टी से ओहियो के सांसद जिम जॉर्डन का भी नाम सामने आ रहा है। स्ट्रॉस के कार्यकाल के दौरान जॉर्डन यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट रेसलिंग कोच थे। कई पूर्व छात्रों ने आरोप लगाया है कि वो इस बारे में जानते थे लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।

रातभर 32 किमी. पैदल चलकर पहुंचा ऑफिस, बॉस ने गिफ्ट कर दी अपनी काररातभर 32 किमी. पैदल चलकर पहुंचा ऑफिस, बॉस ने गिफ्ट कर दी अपनी कार

Comments
English summary
More Than 100 Ex-Students Alleges Sexual Misconduct By Late Ohio State University Doctor.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X