क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: पेड़ पर लटककर स्टाइल से शिकार कर रहा था सांप, तभी उसकी नेवले से हो गई जबरदस्त फाइट

Google Oneindia News

नई दिल्ली: सांप बहुत ही शानदार शिकारी होते हैं। ये जमीन, बिल, पानी के अंदर आराम से रह लेते हैं। जरूरत पड़ने पर ये शिकार के लिए पेड़ों पर भी चढ़ जाते हैं। इस काम में इनका हल्का शरीर भी साथ देता है। अब सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सांप पेड़ से लटककर शिकार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कुछ देर बाद एक नेवले ने उसका सारा खेल बिगाड़ दिया। (वीडियो-नीचे, Latest Sightings से साभार)

क्रूगर पार्क की घटना

क्रूगर पार्क की घटना

ये घटना कई साल पहले दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर पार्क में हुई थी। वहां पर एक सांप कई दिनों से भूखा था। जब उसको जमीन पर खाना नहीं मिला, तो वो एक पेड़ पर चढ़ गया। वहां पर उसने एक टहनी पर अपने पिछले शरीर को जकड़ लिया और मुंह जमीन की ओर करके शिकार की तलाश करने लगा।

...तभी वहां पहुंचा नेवला

...तभी वहां पहुंचा नेवला

सांप के शिकार का तरीका काफी दिलचस्प था। वो किसी जानवर पर वार करता कि उससे पहले एक नेवला वहां पर पहुंच गया। उसको लटकता हुआ सांप बेहतरीन शिकार के रूप में दिखा। कुछ ही देर में नेवले ने सांप पर हमला कर दिया। सांप कुछ समझ पाता, उससे पहले नेवले ने उसका मुंह ही नोंच लिया।

शुरू में नेवला लगा गिलहरी

शुरू में नेवला लगा गिलहरी

इस वीडियो को फिल्माने वाले डेलिया ब्रोंखोर्स्ट ने बताया कि वो रेड रॉक्स की ड्राइव से वापस आ रहे थे। वहां पर उनको नदी के पास भैंसों का एक विशाल झुंड दिखा। वो उसे देख ही रहे थे, तभी उनको सड़क के दूसरी ओर एक और अद्भूत चीज दिखी। वहां पर छोटे जानवरों की जंग चल रही थी। शुरुआत में उनको लगा कि वो गिलहरी है, लेकिन ध्यान से देखने पर पता चला कि वो एक नेवला था, जो पेड़ से लटके सांप को मार रहा था।

इस लड़ाई पर किसी ने नहीं दिया ध्यान

इस लड़ाई पर किसी ने नहीं दिया ध्यान

उन्होंने आगे बताया कि कार में उनके साथ उनकी मां भी थीं। वहां पर भैंसों को देखने के लिए कई कारें गुजरीं, लेकिन किसी ने सांप और नेवले की इस लड़ाई पर ध्यान नहीं दिया। उनको कभी नहीं लगा था कि इतना छोटा नेवला इतना उग्र हो जाएगा कि वो सांप पर भी वार कर देगा। ये उनके लिए वास्तव में अद्भुत घटना थी।

क्या हुआ लड़ाई का अंत?

क्या हुआ लड़ाई का अंत?

वहीं इस लड़ाई का अंत बहुत दुखद हुआ, जहां शिकार की तलाश कर रहा सांप खुद ही नेवले का शिकार बन गया। नेवले ने सांप के मुंह पर कई बार वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। सांप भी उल्टा लटका था, इस वजह से वो नेवले पर ढंग से पलटवार नहीं कर सका।

वक्त बड़ा बलवान: छोटी चिड़िया ने जहरीले सांप को बनाया शिकार, कैमरे में कैद हुई जबरदस्त घटनावक्त बड़ा बलवान: छोटी चिड़िया ने जहरीले सांप को बनाया शिकार, कैमरे में कैद हुई जबरदस्त घटना

Comments
English summary
Mongoose and snake viral video from South Africa Kruger Park
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X