क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM Modi in Wuhan live: आतंकवाद और बॉर्डर पर शांति को लेकर हुई मोदी-जिनपिंग के बीच बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे का आज दूसरा दिन है। शनिवार को चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अनौपचारिक मुलाकात की शुरुआत ईस्‍ट लेक के किनारे मॉर्निंग वॉक के साथ हुई। इसके बाद दोनों नेता एक डबल डेकर नाव पर नाव की सवारी के लिए रवाना हुए।

Google Oneindia News

वुहान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे का आज दूसरा दिन है। शनिवार को चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अनौपचारिक मुलाकात की शुरुआत ईस्‍ट लेक के किनारे मॉर्निंग वॉक के साथ हुई। इसके बाद दोनों नेता एक डबल डेकर नाव पर नाव की सवारी के लिए रवाना हुए। विदेश सचिव विजय गोखले और विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके इस बारे में जानकारी दी कि मोदी और जिनपिंग के बीच किन मुद्दों पर बात हुई।

modi-jinping-eas-lake-walk-100

जिनपिंग ने आतंंकवाद की की निंदा

पिछले वर्ष जून में हुए डोकलाम विवाद क‍े बाद दोनों नेता पहली बार इस तरह से मिल रहे हैं। जिनपिंग की ओर से पीएम मोदी को वुहान में 'अनौपचारिक मुलाकात' का इनवाइट दिया गया था। विदेश सचिव गोखले ने जानक‍ारी दी कि जिनपिंग ने आतंकवाद के समान खतरे को महसूस किया और उन्‍होंने इसके सभी तरह के स्‍वरूपों की निंदा की है। इसके साथ ही जिनपिंग आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मोदी के वुहान दौरे के पहले दिन जिनपिंग ने वुहान के गेस्‍ट हाउस में प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्‍वागत किया। इसके बाद दोनों हुबई म्‍यूजियम गए और यहां पर करीब आधे घंटे दोनों नेताओं के बीच वार्ता हुई। वुहान समिट को हार्ट-टू-हार्ट समिट का नाम दिया गया है।

मोदी-जिनपिंग ने लिया चाय का मजा

पीएम मोदी और चीनी राष्‍ट्रपति जिनपिंग ने ईस्‍ट लेक के किनारे वॉक के बाद चाय का लुत्‍फ उठाया। दोनों नेता जब नाव की सवारी के लिए निकले तो यहां पर काफी देर तक दोनों में बातें हुईं। नाव की सवारी के दौरान भी दोनों ने चाय की चुस्कियां लीं। भारतीय समयानुसार करीब 8:30 बजे दोनों नेताओं ने ईस्‍ट लेक के किनारे वॉक की और इसके बाद दोनोंं नेता नाव की सवारी के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी आज शाम भारत के लिए रवान हो जाएंगे। शुक्रवार को जब मोदी और जिनपिंग के बीच मुलाकात शुरू हुई तो उन्‍होंने जिनपिंग से कहा, 'दोनों देशों की सभ्‍यताओं का विकास नदियों के आसपास हुआ है। इस देश में कई नदियां हैं। अगर हम भारत में मोहन जोदाड़ों और हड़प्‍पा संस्‍कृति के बारे में बात करें तो पूरा विकास ही उस पर आधारित था।' यह भांपते हुए कि पीएम बनने के बाद मोदी पहली बार वुहान आए हैं, जिनपिंग ने कहा, 'हमें मालूम हैं कि आप पश्चिमी और पूर्वी चीन में रूचि रखते हैं।वुहान सेंट्रल चीन में स्थित है और इसलिए ही हम यहां पर मुलाकात कर रहे हैं।'

Comments
English summary
Wuan Summit: Its the second day of informal meeting between Prime Minister Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X