क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत की प्रीति पटेल बनीं ब्रिटेन की गृह मंत्री, नारायण मूर्ति के दामाद और आगरा के आलोक शर्मा को भी बड़ी जिम्‍मेदारी

Google Oneindia News

Recommended Video

Priti Patel बनीं Britain की Home Minister, Gujrat और Modi से ये है नाता ? | वनइंडिया हिंदी

लंदन। यूके के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत की प्रीति पटेल को अपनी कैबिनेट में खास जगह दी है। जॉनसन ने प्रीति को देश का अगला गृह मंत्री नियुक्‍त किया है। बुधवार को क्‍वीन एलिजाबेथ ने जॉनसन को देश का नया पीएम नियुक्‍त किया और जॉनसन ने अपनी नई कैबिनेट का ऐलान भी कर दिया। प्रीति, पूर्व पीएम थेरेसा मे की कड़ी आलोचक रही हैं और वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी समर्थक हैं। प्रीति ने साल 2016 में ब्रेग्जिट की भी आलोचना की थी।

यह भी पढ़ें- 55 साल के UK के पीएम बोरिस जॉनसन और 31 साल की उनकी गर्लफ्रेंड यह भी पढ़ें- 55 साल के UK के पीएम बोरिस जॉनसन और 31 साल की उनकी गर्लफ्रेंड

पहली बार तीन भारतीय, ब्रिटेन में मंत्री

पहली बार तीन भारतीय, ब्रिटेन में मंत्री

प्रीति पटेल के अलावा बोरिस जॉनसन ने आगरा के आलोक शर्मा और इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनाक को भी कैबिनेट में बड़ी जिम्‍मेदारी दी है। पहली बार ऐसा हुआ है जब ब्रिटेन की सरकार में तीन भारतीय शामिल होंगे। 39 वर्षीय सुनाक को वित्‍त मंत्री का चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है और वह हर कैबिनेट मीटिंग में शामिल होंगे। वहीं आगरा के आलोक शर्मा को इंटरनेशनल डेवलपमेंट का विभाग सौंपा गया है।

जॉनसन की पहली पसंद

जॉनसन की पहली पसंद

प्रीति ने हमेशा से कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्‍व के लिए जॉनसन का प्रचार किया है और उन्‍हें हमेशा जॉनसन ने अपनी फर्स्‍ट टीम में रखा था। गृह मंत्री के पद पर नियुक्‍त होने से पहले प्रीति ने कहा, 'यह बहुत जरूरी है कि कैबिनेट ऐसी हो जो आज के आधुनिक ब्रिटेन का प्रतिनिधित्‍व कर सके।' प्रीति ने जून 2016 में यूरोपियन यूनियन से ब्रिटेन के बाहर होने के पक्ष में हुए जनमत संग्रह के लिए वोट लीव कैंपेन के दौरान जॉनसन के साथ कैंपेन किया था।

भारतीयों के बीच लोकप्रिय प्रीति

भारतीयों के बीच लोकप्रिय प्रीति

प्रीति पटेल के जॉनसन की कैबिनेट में आने के बाद उन्‍हें अप्रवासन के अलावा कई और संवेदनशील मुद्दों जैसे सुरक्षा की जिम्‍मेदारी भी होगी। पटेल को अब उन भारतीय छात्रों से जुड़े मसले पर एक्‍शन लेना होगा जिन्‍हें लैंग्‍वेज टेस्‍ट में धोखाधड़ी के चलते पकड़ा गया था। प्रीति से पहले पाकिस्‍तान के साजिद जावेद गृह मंत्री थे और उनके कार्यकाल में इस स्‍कैंडल ने भारत से लेकर ब्रिटेन तक में हंगामा मचाया था। पटेल, ब्रिटेन में बसे भारतीयों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

कई बार आ चुकी हैं भारत

कई बार आ चुकी हैं भारत

पूर्व पीएम डेविड कैमरुन की ओर से उन्‍हें 'इंडियन डायसोपारा चैंपियन' नॉमिनेट किया गया था। वह कई बार गुजरात और भारत के कई हिस्‍सों का दौरा पिछले कुछ वर्षों में कर चुकी हैं। पूर्व पीएम मे ने पटेल को जुलाई 2016 में इंटरनेशनल डेवलपमेंट सेक्रेटरी नियुक्‍त किया था लेकिन नवंबर 2017 में उन्‍हें हटा दिया। प्रीति पर आरोप लगा था कि उन्‍होंने छुट्टी के दौरान इजरायल की सरकार के साथ एक अनाधिकृत मीटिंग की थी।

Comments
English summary
Modi supporter Priti Patel is the first Indian origin Home Secretary of Britain. New Prime Minister Borish Johnson has appointed her in his cabinet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X