क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अपने ही मालिक को कच्‍चा खा गए 18 पालतू कुत्‍ते, दो इंच के हड्डी के टुकड़े ने खोला राज

Google Oneindia News

डलास। अमेरिका के टेक्‍सास में पिछले कुछ दिनों से गायब एक शख्‍स को उसके ही पालतू कुत्‍तों ने खा लिया है। अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि इस व्‍यक्ति की हड्डियां तक कुत्‍तों ने चबा ली है और डीएनए टेस्टिंग से इस बात की पुष्टि होती है। इस मामले ने पुलिस समेत शेरिफ को भी हैरानी में डाल दिया है। मंगलवार को मेडिकल एग्‍जामिनर्स की तरफ से इस बात पर आधिकारिक मोहर लगाई है। जिस व्‍यक्ति की मौत हुई उसकी उम्र 57 वर्ष थी और उनका नाम फ्रेडी मैक था।

यह भी पढ़ें- 20 साल से बंद पड़ा होटल फिर से खुलने को तैयार, यहां रहती हैं 13 आत्‍माएंयह भी पढ़ें- 20 साल से बंद पड़ा होटल फिर से खुलने को तैयार, यहां रहती हैं 13 आत्‍माएं

19 अप्रैल से गायब थे फ्रेडी

19 अप्रैल से गायब थे फ्रेडी

फ्रेडी 19 अप्रैल से गायब थे और उनका कुछ पता नहीं लग रहा था। जॉनसन काउंटी के शेरिफ की ओर से बताया गया है कि कुत्‍तों के पास से कुत्‍तों के चेहरे से हड्डी के कुछ टुकड़ें मिले और फिर डीएनए टेस्‍ट के बाद इस बात की पुष्टि हो सकी कि वह फ्रेडी के ही थे। मेडिकल एग्‍जामिनर की तरफ से भी यही बात कही गई है। डिप्‍टी एरॉन पिट्स ने बताया कि फ्रेडी ने 18 मिक्‍स्‍ड ब्रीड के कुत्‍ते पाले हुए थे। इन कुत्‍तों ने फ्रेडी के पूरे शरीर को खा लिया। यहां तक उनके कपड़े और उनके बाल तक कुत्‍तों ने खा लिए। इन कुत्‍तों ने दो से पांच इंच तक के हड्डी के अंश के अलावा और कुछ नहीं छोड़ा था।

 बहुत ही डरावनी घटना

बहुत ही डरावनी घटना

पिट्स ने न्‍यूज एजेंसी एपी से बात करते हुए कहा, 'हमने आज तक ऐसी किसी भी घटना के बारे में न तो सुना और न ही ऐसी कोई घटना कभी देखी, जिसमें एक पूरे इंसान को ही खा लिया गया हो।' उन्‍होंने कहा कि हड्डियां पूरी तरह से टूटी और चबाई हुई मिली हैं। फ्रेडी कुछ स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का भी सामना कर रहे थे। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि फ्रेडी किसी बीमारी से पहले मरे और फिर कुत्‍तों ने उन्‍हें खा डाला या फिर कुत्‍तों ने ही उन्‍हें मार दिया। शेरिफ एडम किंग ने कहा कि जो भी है, वह बहुत ही डरावना और नृशंस हैं। उन्‍होंने अपने बयान में कहा कहा कि उनके संवेदनाएं फ्रेडी मैक के परिवार के साथ हैं। मई माह में उनके एक रिश्‍तेदार ने जानकारी दी थी कि मैक वीनस में अपने घर से गायब हैं।

घास में नजर आया फ्रेडी का कातिल

घास में नजर आया फ्रेडी का कातिल

वीनस, डलास से के दक्षिण पश्चिम से 50 किलोमीटर की दूरी पर है और यहां पर 4,000 से भी कम लोग रहते हैं । रिश्‍तेदार ने बताया था कि परिवार को अप्रैल से उनके बारे में कुछ पता नहीं लग पा रहा है। शेरिफ के ऑफिस ने बताया है कि कुत्‍ते इतने ज्‍यादा एग्रेसिव थे कि उन्‍होंने मैक के परिवार को उनके घर के अंदर ही नहीं दाखिल होने दिया। साथ ही डिप्‍टीज के लिए भी कई तरह की समस्‍याएं पैदा की। शेरिफ के जूनियर्स जांच के लिए कुत्‍तों को दूर करने के लिए खास उपायों की मदद लेनी पड़ी। कई दिनों तक चल सर्च के बाद भी फ्रेडी का कुछ पता नहीं लग पा रहा था। जांचकर्ता बार-बार घर की तलाश के लिए लौट आते। बड़ी और घनी घास के बीच उन्‍हें एक जानवर का चेहरा नजर आया जिस पर इंसानी बाल, कपड़े और हड्डियों के अंश दिख रहे थे।

13 कुत्‍तों को मारा गया

13 कुत्‍तों को मारा गया

जो बड़े टुकड़े थे उन्‍हें यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ टेक्‍सास सेंटर फॉर ह्यूमन रिमेन्‍स आईडेंटीफिकेशन में भेजा गया। इन अंशों में पाया गया मैक का डीएनए तुरंत ही उनके परिवार के डीएनए से मिल गया। पिट्स ने बताया कि दो कुत्‍तों को उनके ही साथियों ने मारा डाला। 13 कुत्‍तों को अधिकारिक तरीके से मारा गया क्‍योंकि वह काफी उग्र थे। वहीं, तीन कुत्‍तों को एडॉप्‍शन के लिए रखा गया है। पिट्स ने बताया कि पिट्स ने हमेशा अपने कुत्‍तों की परवाह की और उन्‍हें कभी भूखा नहीं रखा। वह अपने कुत्‍तों से बहुत प्‍यार करते थे। साल 2017 में पिट्स से पूछा गया था कि क्‍या कोई अस्‍पताल से आकर उनके कुत्‍तों का चेक-अप कर सकता है।

Comments
English summary
Missing Texas man eaten by his own 18 dogs. County Sheriff Office confirmed his death after DNA testing.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X