
पूर्व मिस ब्राजील ग्लीसी कोर्रिया की मौत, टॉन्सिल का करवाया था ऑपरेशन
साओपोलो, 23 जूनः पूर्व मिस ब्राजील ग्लीसी कोर्रिया का ब्रेन हैमरेज और दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वह टॉन्सिल से पीड़ित थीं। 27 वर्षीय मॉडल की मौत से देश में शोक की लहर दौड़ गई है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर ग्लीसी को श्रद्धांजलि दी है। ग्लेसी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

टॉन्सिल से थीं पीड़ित
जानकारी के मुताबिक ग्लीसी काफी समय से टॉन्सिल की समस्या से जूझ रही थीं। इससे छुटकारा पाने के लिए उन्होंने अप्रैल में ऑपरेशन कराया था। लेकिन ऑपरेशन के दौरान कुछ गड़बड़ी होने के कारण कुछ दिनों बाद उन्हें भारी रक्तस्राव हुआ और 4 अप्रैल को दिल का दौरा पड़ा।

डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
इसके बाद वह कोमा में चली गईं थीं। 2 महीने से अधिक समय तक कोमा में रहने के बाद सोमवार को एक निजी हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई। ग्लीसी के रिश्तेदारों ने डॉक्टरों पर इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया है।

ऑपरेशन के बाद बिगड़ी तबीयत
ग्लीसी के परिजनों के मुताबिक उसके टॉन्सिल के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों से कोई गलती हुई थी। इसी वजह से उसकी तबीयत बिगड़ी थी। ग्लीसी की मौत के बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मैके के फोरेंसिक मेडिसिन इंस्टीट्यूट भेजा था। अब रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

2018 में बनीं मिस ब्राजील
ग्लीसी कोर्रिया को 2018 में मिस यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स ब्राजील और मिस कोस्टा डो सोल का ताज पहनाया गया था।

मिस ब्राजील ऑफिशियल ने जताया दुख
ग्लीसी की मौत के बाद मिस ब्राजील ऑफिशियल ने एक बयान में कहा, "ग्लीसी को हमेशा उनकी प्रबुद्ध सुंदरता, हंसी और सहानुभूति के लिए याद किया जाएगा।" बता दें कि ग्लीसी एक सोशल मीडिया स्टार भी थीं। उनके इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स हैं।

गले से जुड़ी बीमारी है टॉन्सिल
टॉन्सिल गले से जुड़ी बीमारी है। इसमें गले के दोनों ओर सूजन की समस्या हो जाती है। इसके शुरुआती चरण में पीड़ित के मुंह के अंदर गले के दोनों ओर दर्द होता है। कई मामलों में बार-बार बुखार की भी शिकायत आती है। इसके अलावा टॉन्सिल से कई और समस्याएं भी सामने आने लगती हैं।

जूठा खाने से भी हो सकती है ये बीमारी
डॉक्टरों के मुताबिक टॉन्सिल अलग-अलग कई वजहों से हो सकता है। खाना खाने से पहले हाथ को अच्छे से नहीं धोने से भी आप इस बीमारी के शिकार हो सकते हैं। टॉन्सिल का संक्रमण हानिकारक बैक्टीरिया की वजह से फैलता है। कुछ मामलों में झूठा खाने से भी टॉन्सिल की समस्या हो सकती है।
चीन में मंदी से हाल बेहाल! लहसुन और गेहूं के बदले प्रॉपर्टी डीलर्स बेच रहे घर