क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ्रांस: मैंक्रो की इस्‍लाम पर की गई टिप्‍पणी से नाराज अरब देश कर रहे फ्रेंच उत्‍पादों का बहिष्‍कार

Google Oneindia News

पेरिस। फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों की तरफ से इस्‍लाम पर की गई टिप्‍पणी से नाराज अरब देश अब फ्रेंच उत्‍पादों का बहिष्‍कार कर रहे हैं। कई ट्रेड संगठनों की तरफ से फ्रेंच प्रॉडक्‍ट्स का प्रयोग न करने की अपील की गई है। अरब देश फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों की तरफ से इस्‍लाम पर की गई एक टिप्‍पणी से खासे नाराज हैं। मैंक्रों ने कुछ दिन पहले कहा था कि उनका देश 'इस्‍लामिक अलगाववाद' के खिलाफ लड़ाई में आगे बढ़ेगा।

france-attack

यह भी पढ़ें-इस्‍लामिक आतंकवाद पर राष्‍ट्रपति मैंक्रो की चेतावनीयह भी पढ़ें-इस्‍लामिक आतंकवाद पर राष्‍ट्रपति मैंक्रो की चेतावनी

क्‍या कहा था मैंक्रो ने

उनके इस बयान को फ्रांस में बसे मुसलमान समुदाय के लोगों पर नियंत्रण करने के कदम के तहत देखा जा रहा है। राष्‍ट्रपति मैंक्रों ने इस्‍लाम को एक ऐसे धर्म के तौर पर बताया था जो दुनियाभर में इस समय 'संकट' में है। मैंक्रो ने कहा था कि उनकी सरकार दिसंबर में एक बिल लाएगी जो सन् 1905 में बने एक कानून को मजबूत करेगा। इस कानून के तहत चर्च और देश की सत्‍ता को आधिकारिक‍ तौर पर पृथ्‍क कर दिया गया था। मैंक्रो के बयान के बाद संगठनों की तरफ से व्‍यंग्‍य के तौर पर पैगंबर मोहम्‍मद के कार्टून को जारी किया जा रहा है। इसके बाद अब सोशल मीडिया पर फ्रेंच प्रॉडक्‍ट्स के बायकॉट की अपील की जाने लगी हैं। तुर्की और अरब देशों की सुपर मार्केट में मौजूद लोगों के बीच इस कैंपेन को खासतौर पर चलाया जा रहा है।

देश बोले-राष्‍ट्रहित सबसे ऊपर

इंग्लिश भाषा में #BoycottFrenchProducts और अरब में #NeverTheProphet को जमकर ट्रेंड कराया जा रहा है। कुवैत, कतर, फिलीस्‍तीन, इजिप्‍ट, अल्‍जीरिया, जॉर्डन, सउदी अरब और तुर्की में ये ट्रेंड जमकर पॉपुलर हो रहे हैं। कुवैत में अल नईम को-ऑपरेटिव सोसायटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स ने फैसला किया है कि सुपरमार्केट की अल्‍मारियों से हर फ्रेंच उत्‍पाद को हटा दिया जाएगा। कतर में भी इसी तरह से वजबाह डेयरी कंपनी ने उत्‍पादों का प्रयोग न करने का वादा अपने ट्विटर हैंडल पर किया है। इन देशों की मानें तो उनके लिए राष्‍ट्रहित सबसे ऊपर है और ऐसे में वह फ्रांस की संस्‍कृति को पनपने का मौका नहीं दे सकते हैं। कतर यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाला फ्रेंच कल्‍चरल वीक कैंसिल कर दिया गया है। गल्‍फ कोऑपरेशन काउंसिल (जीसीसी) ने राष्‍ट्रपति मैंक्रों के बयान को गैर-जिम्‍मेदाराना करार दिया है।

Comments
English summary
Middle countries boycotting French products over Macron's Islam comments.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X