क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आईवीएफ की मदद से मां बनी सकी थीं मिशेल ओबामा, 20 वर्ष पहले झेला था गर्भपात का दर्द

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा की किताब 'बीकमिंग' 13 नवंबर को लॉन्‍च होगी। मिशेल ने अपनी इस किताब में हर उस बात का जिक्र किया है जो उन्‍होंने आठ वर्षों के दौरान व्‍हाइट हाउस में रहते हुए महसूस की। इसके अलावा उन्‍होंने अपनी जिंदगी से जुड़े ऐसे कई व्‍यक्तिगत पहलुओं को भी इसमें छुआ है जिसके बारे में अभी तक किसी को भी नहीं मालूम था। अपनी इस किताब में मिशेल ओबामा ने अपने गर्भपात के बारे में तो बात की ही है। उन्‍होंने इसमें यह भी बताया है कि उनकी दोनों बेटियां मालिया और साशा आईवीएफ के बाद जन्‍मीं थी।

20 वर्ष पहले गुजरीं दर्द से

20 वर्ष पहले गुजरीं दर्द से

मिशेल ने अपने मेमोयर एक हिस्‍से में बांझपन के साथ अपने संघर्ष के बारे में बात की है। मिशेल की इस किताब की एक एडवांस कॉपी अमेरिकी अखबार वॉशिेंगटन पोस्‍ट को दी गई है। 20 वर्ष पहले मिशेल ने गर्भपात का दर्द झेला था। 54 वर्ष की मिशेल ने लिखा है, 'वह लगातार से गर्भधारण की कोशिशें कर रही थीं लेकिन कुछ सही नहीं हो पा रहा था।' इसके बाद फिर एक दिन वह और उनके पति पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट कराया और वह पॉजिटव आया। इसके बाद दोनों खुश थे क्‍योंकि इस एक टेस्‍ट ने उनकी हर चिंताओं को भूला दिया था। लेकिन दो हफ्तों के बाद ही मिशेल को गर्भपात से गुजरना पड़ा।

बराक ओबामा व्यस्‍त थे चुनावों में

बराक ओबामा व्यस्‍त थे चुनावों में

इस घटना ने उन्‍हें अंदर तक तोड़ दिया था और पति-पत्‍नी को एक अजीब सी निराशा ने घर कर लिया था। इसके बाद ओबामा दंपति ने आईवीएफ का विकल्‍प चुना। आईवीएफ प्रक्रिया पर हजारों डॉलर का खर्च आता है। कई कपल्‍स को तो एक बार से ज्‍यादा कोशिशें करनी पड़ जाती हैं। मिशेल ने बताया है कि वह इस पूरे दौर में अकेली थीं। उनके पति ओबामा चुनावों में व्‍यस्‍त थे। काफी हद तक उन्‍होंन अकेले ही सारी चीजों को झेला। मिशेल ने गुड मॉर्निंग अमेरिका के होस्‍ट रॉबिन रॉबर्ट्स को दिए इंटरव्‍यू में कहा, 'मुझे ऐसा लगता था कि मैं कहीं खो गई हूं और अकेली हूं और मुझे हमेशा अहसास होता था कि मैं एक असफल महिला हूं।'

क्‍यों शेयर किया अनुभव

क्‍यों शेयर किया अनुभव

मिशेल ने बताया कि उन्‍हें नहीं मालूम था कि गर्भपात कितने सामान्‍य होते हैं क्‍योंकि वह उसके बारे में बात नहीं करती थीं। मिशेल ने कहा कि हम अपना दर्द लेकर बैठे रहते हैं और यह सोचते हैं कि कुछ भी हो हम टूट चुके हैं। मिशेल ने बताया कि करीब दो दशक पहले जब उन्‍होंने गर्भपात का दर्द झेला था तब इस बारे में ज्‍यादा बातें नहीं होती थीं। मिशेल की मानें तो आज वह इस बारे में बात कर रही हैं क्‍योंकि उन्‍हें उम्‍मीद है कि इस पर बात करने से कुछ बदल सकेगा। ओबामा की मानें तो बॉयोलॉजिकल क्‍लॉक एक सच होता है और यह सबसे खराब होता है। हर महिला को इससे गुजरना होता है।

Comments
English summary
Former First Lady of US Michelle Obama talks about her miscarriage in her memoir Becoming.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X