क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मैक्सिको में तेल चोरी की वजह से गई 71 लोगों की जान, पाइपलाइन में ब्‍लास्‍ट की वजह से मौतें

Google Oneindia News

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के हिडालगो में तेल चुराने की वजह से हुए पाइपलाइन ब्‍लास्‍ट में अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मैक्सिको में तेल की चोरी एक गंभीर समस्‍या बनती जा रही है और हर वर्ष करीब तेल चोरी की वजह से देश की अर्थव्‍यवस्‍था पर करीब दो बिलियन डॉलर को बोझ पड़ता है। पाइपलाइन में ब्‍लास्‍ट उस समय हुआ जब चोर, तेल की चोरी करने की कोशिशों में लगे हुए थे। इस ब्‍लास्‍ट के बाद भी दुर्घटनास्‍थल पर सैंकड़ों लोग इकट्ठा हो गए थे और वह खाली कंटेनरों को भरने की कोशिश करे रहे थे। घटना के बाद सेंट्रल मैक्सिको में भयंकर आग लग गई। ब्‍लास्‍ट के बाद कई लोग लापता हैं और उनकी तलाश जारी है।

mexico-oil-blast

तेल चोरी बन गई है सिरदर्द

जिस जगह पर ब्‍लास्‍ट हुआ है वह जगह मैक्सिको सिटी से करीब 60 मील दूर है। इस घटना की फुटेज सामने आई है और उसमें दूर तक काला धुंआ उठ रहा है। लोगों के चिल्‍लाने की आवाज भी सुनी जा सकती है। हिडालगो के गर्वनर ओमर फैयाद ने मैक्सिकन टेलीविजन से बातचीत में कहा है कि पीड़‍ितों की संख्‍या में इजाफा हो सकता है। उन्‍होंने कहा कि इमरजेंसी सर्विसेज की प्रतिक्रिया पर सबकुछ निर्भर करता है। यइ पाइपलाइन ट्लाहृयूलिलपान में है। ब्‍लास्‍ट उस समय हुआ जब चोर गैर-कानूनी तरीके से पाइप में ड्रिलिंग करने की कोशिश कर रहे थे। मैक्सिको की तेल कंपनी पेमेक्‍स की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है।

हाल के वर्षों में बड़ी घटना

हाल के कुछ वर्षों में हुई ब्‍लास्‍ट की यह सबसे भयानक घटना है जिसकी वजह गैरकानूनी तेल चोरी है। फैयाद ने ट्विटर पर लोगों से अपील की है कि वे गैर-कानूनी तरीके से तेल की चोरी न करें। मैक्सिको के राष्‍ट्रपति आंद्रेज मैनुअल लोपेज ओब्राडोर ने देश में तेल चोरी के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है।शुक्रवार को जब अथॉरिटीज को इस बात की जानकारी मिली थी कि तेल चोरों ने पाइपलाइन पंक्‍चर कर दी है तो करीब 25 सैनिकों वाली यूनिट को इलाके की घेराबंदी के लिए भेजा गया था। लेकिन सैनिक उन 700 नागरिकों को रोकने में असफल रहे जो बड़ी-बड़ी केन और कंटेनर्स लेकर आए थे। ये सभी लोग तेल इकट्ठा करने के मकसद से यहां पहुंचे थे।

Comments
English summary
Mexico pipeline explosion: 73 killed and many seriously inured after fuel theft.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X