क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: नदी में जा रहे 17 फीट लंबे एनाकोंडा की एक शख्स ने पकड़ ली पूंछ, देखिए क्या हुआ उसका हाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों की बात हो और एनाकोंडा का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता है। एनाकोंडा दुनिया का सबसे विशालकाय सांप है, जो पलभर में अपने शिकार को निगलकर उसका वाजूद ही खत्म कर देता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एनाकोंडा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स एनाकोंडा की पूंछ पकड़ते हुए दिखाई दे रहा है।

2014 का वीडियो अब हुआ वायरल

2014 का वीडियो अब हुआ वायरल

Because Men Live Less नाम के ट्विटर हैंडल से 26 जून को एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें बोट पर बैठा एक शख्स एनाकोंडा की पूंछ पकड़ लेता है। इस वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि वो 2014 का है। उस दौरान ब्राजील की सांता मारिया नदी में तीन लोग बोट से जा रहे थे। तभी उन्हें 17 फीट लंबा एक एनाकोंडा दिखाई दिया। नाव में बैठे एक शख्स ने अपने साथियों से एनाकोंडा को पकड़ने को कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इस बीच उसने अकेले ही उसकी पूंछ पकड़ ली। इसके बाद जो वाक्या हुआ वो चौंकाने वाला था।

एनाकोंडा ने नहीं किया पलटवार

एनाकोंडा दुनिया के सबसे लंबे और खतरनाक सांप होते हैं। ये एक जानवर को जिंदा निगलने की ताकत रखते हैं। जब बोट पर सवार शख्स ने एनाकोंडा की पूंछ पकड़ी तो उसने पलटकर हमला करने की बजाए भागना जरूरी समझा। इस बीच बोट में सवार बाकी लोग उसे छोड़ने को बोलते हैं और जोर से चिल्लाने लगते हैं। इसके बाद एनाकोंडा वहां से भागकर जंगल में चला जाता है। ये वीडियो 6 साल बाद फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्विटर पर अभी तक इस वीडियो पर 3 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

तीनों पर लगा जुर्माना

तीनों पर लगा जुर्माना

एक एनाकोंडा की लंबाई 30 फीट तक होना आम बात है। ये जंगलों के साथ पानी में रहना ज्यादा पसंद करते हैं। आमतौर पर ये अपने शिकार को जकड़कर उसका दम निकाल देते हैं, फिर उसे निगल जाते हैं। ब्राजील की सरकार इस अनोखे जानवर की रक्षा के लिए हर कदम उठाती है। उस दौरान वीडियो वायरल होने के बाद पर्यावरण पुलिस ने बोट में सवार तीनों लोगों की पहचान की थी। इसके साथ ही एनाकोंडा को परेशान करने पर उनपर 600-600 डॉलर का जुर्माना लगाया गया था। साथ ही भविष्य में लोगों से ऐसा नहीं करने की भी अपील की गई थी, क्योंकि ये खतरनाक साबित हो सकता है।

क्या हुआ जब जंगल में तेंदुए से भिड़ गया ये छोटा सा जानवर, Video देख रह जाएंगे हैरानक्या हुआ जब जंगल में तेंदुए से भिड़ गया ये छोटा सा जानवर, Video देख रह जाएंगे हैरान

Comments
English summary
Men Pull Anaconda tail in brazil, video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X