क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हफ्तेभर मिनी स्कर्ट पहनकर दफ्तर जाएंगे पुरुष, 17 मई को सेम सेक्स मैरिज पर वोटिंग

Google Oneindia News

ताइपे। ताइवान में इन दिनों पुरुष स्‍कर्ट पहन रहे हैं और यह खबर दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही है। इस पूरे हफ्ते ताइवान में पुरुष स्‍कर्ट पहन कर स्‍कूल, कॉलेज और ऑफिस जाएंगे। दरअसल पुरुष ऐसा करके लैंगिक असमानता को तोड़ने और वैवाहिक समानता के लिए अपनी आवाज उठा रहे हैं। यह बात भी गौर करने वाली है कि ताइवान में 17 मई को सेम सेक्‍स मैरिज पर एक अहम वोटिंग होनी है। ताइवान की संसद इस बात पर बंटी हुई है कि सेम सेक्‍स मैरिज को मंजूरी दी जाए या फिर नहीं।

यह भी पढ़ें-गपबाजी करते हुए पकड़े जाने पर लगेगा जुर्माना, कूड़ा भी उठवाया जाएगायह भी पढ़ें-गपबाजी करते हुए पकड़े जाने पर लगेगा जुर्माना, कूड़ा भी उठवाया जाएगा

सोशल मीडिया शेयर हो रही फोटोग्राफ

सोशल मीडिया शेयर हो रही फोटोग्राफ

सोशल मीडिया साइट्स पर स्‍कर्ट में पुरुषों की फोटोग्राफ्स को शेयर किया जा रहा है। इसके अलावा फेसबुक ग्रुप है जिस पर लोगों को 'पुट ऑन योर मिनी स्‍कर्ट' यह कह कर स्‍कर्ट पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी और हाईस्‍कूल की ओर से इस तरह की कई फोटोग्राफ्स शेयर की जा रही हैं जिसमें कई पुरुष यहां तक कंपनी के इंप्‍लॉईज तक बिना झिझक स्‍कर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं।

सेम सेक्‍स मैरिज पर होनी है अहम वोटिंग

सेम सेक्‍स मैरिज पर होनी है अहम वोटिंग

ताइवान की कोर्ट ने मई 2017 में आदेश दिया था कि सेम सेक्‍स कपल्‍स के पास भी कानूनी तौर पर शादी करने का अधिकार है। कोर्ट ने इसके साथ ही इसे कानूनी जामा पहनाने के लिए दो वर्ष तक की समय-सीमा तय की थी। अगर 17 मई को ताइवान की संसद में सेम सेक्‍स मैरिज पर बिल पास हो जाता है तो फिर ताइवान एशिया का वह पहला देश बन जाएगा जहां पर सेम सेक्‍स मैरिज को मंजूरी दी जाएगी।

कुछ स्‍टूडेंट्स थे हैरान

कुछ स्‍टूडेंट्स थे हैरान

स्‍कूल में मिनी स्‍कर्ट पहनकर आए एक टीचर ने बताया कि फुटबॉल खेलते हुए बहुत सारे स्‍टूडेंट्स ने उनसे कहा कि उन्‍होंने जो भी पहना हुआ है, वह वाकई बहुत अजीब है। इस पर उन्‍होंने जवाब दिया कि उन्‍हें इस तरह के कपड़े पहनना पसंद हैं। इसलिए वह अपना मन नहीं मार सकते थे। टीचर के मुताबिक सभी लोग लैंगिक असामनता को तोड़ सकते हैं। ताइवान में आने वाले बिल पर वोटिंग को लेकर एलजीबीटी समुदाय में काफी चिंताएं हैं।

जनमत संग्रह में सेम सेक्‍स मैरिज का विरोध

जनमत संग्रह में सेम सेक्‍स मैरिज का विरोध

पिछले वर्ष एक जनमत संग्रह हुआ था। इस जनमत संग्रह में दो तिहाई लोगों ने वैवाहिक समानता का विरोध किया था। उन्‍होंने कहा था कि देश में इस बात को परिभाषित किया जाए कि शादी एक महिला और एक पुरुष के बीच होती है। न्‍यू ताइपे म्‍यूनिसिपल बैनकियाओ सीनियर हाई स्‍कूल के छात्रों ने स्‍कर्ट को लेकर चलाए जा रहे कैंपेन के समर्थन में अपनी राय फेसबुक पर पोस्‍ट की। इन छात्रों के हेड टीचर लाइ छु‍नजिन का कहना है कि वे रुढ़‍िवादी विचारधाराओं को तोड़ना चाहते हैं और साथ ही हर किसी का सम्‍मान करना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने अनुरोध किया कि लोग उनकी स्‍कर्ट वियरिंग टीम को ज्‍वॉइन करें।


लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Men in Taiwan are wearing skirts to school, offices and college ahead of vote on same sex marriage.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X